Indian Air Force: को मिलेगा नया वाइस चीफ, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी संभालेंगे कमान

By digital@vaartha.com | Updated: April 29, 2025 • 9:56 AM

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को वायुसेना का नया वाइस चीफ नियुक्त किया गया है। वह एयर मार्शल एसपी धारकर की जगह लेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के आसार हैं। इसी बीच सेना में बड़े बदलाव हुए हैं। भारतीय वायुसेना को अब नया वाइस चीफ मिलने वाला है। एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी वायुसेना के नए वाइस चीफ होंगे।

प्रतीक शर्मा होंगे उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट

वहीं, भारतीय सेना के उत्तरी कमान को नया लेफ्टिनेंट मिलेगा। अब प्रतीक शर्मा को ये जिम्मेदारी दी गई है। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा हाल ही में पहलगाम हमले के बाद सेना प्रमुख के साथ श्रीनगर भी गए थे, जिससे उनकी सक्रिय भूमिका और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का संकेत मिला था।

इन पदों पर रह चुके हैं प्रतीक शर्मा

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ), मिलिट्री सेक्रेटरी ब्रांच और हाल ही में सेना मुख्यालय में स्थापित सूचना निदेशालय के इन्फॉर्मेशन वेलफेयर के महानिदेशक के पद शामिल हैं। 

Read: More : सेना की मारकक्षमता बढाने के लिए 54 हजार करोड की मंजूरी

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Indian Air Force bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews