Asian Athletics 2025: एशियन एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

By digital | Updated: May 30, 2025 • 3:43 PM

Asian Athletics 2025: विशाखापत्तनम में हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय एथलीट्स ने अद्भुत प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। इस प्रतियोगिता में भारत ने कई स्पर्धाओं में उत्कृष्टता दिखाई और रिकॉर्ड भी बनाए।

ज्योति यारराजा का अद्भुत प्रदर्शन

भारत की ज्योति यारराजा ने महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स में 12.96 सेकंड का वक्त निकालते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने इस रेस में ना सिर्फ़ स्वर्ण पदक जीता बल्कि एशियन स्तर पर भारत को गौरव दिलाया।

अविनाश मुकुंद साबले ने रचा इतिहास

Asian Athletics 2025: पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ रेस में भारत के अविनाश मुकुंद साबले ने 8:20:92 मिनट का अद्भुत वक्त प्रविष्ट कर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी यह जीत भारत की मिड-डिस्टेंस रेस कैटेगरी में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

महिला 4×400 रिले में भारत को ब्रॉन्ज

भारतीय महिला टीम ने 4×400 मीटर रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस टीम में भागीदार थीं सुभा वेंकटेशन, जिन्होंने 3:34:18 के वक्त के साथ रेस पूरी की। यह भारत के लिए टीम प्रयास की बड़ी मिसाल है।

एथलेटिक्स में भारत की बढ़ती ताकत

भारत धीरे-धीरे एशियन लेवल पर एथलेटिक्स में एक बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। चाहे वह स्प्रिंट हो, मिड-डिस्टेंस रेस हो या रिले इवेंट, भारतीय खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं

अन्य पढ़ें: iPhone-भारत ने अमेरिका को आईफ़ोन एक्सपोर्ट में चीन को पछाड़ा
अन्य पढ़ें: हैदराबाद की कंपनी ने डॉग को बनाया चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर

# Paper Hindi News #4x400Relay #AsianAthletics #Athletics2025 #AvinashSable #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaAthletics #JyothiYarraji