Share Market Today: हरे निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार

By Surekha Bhosle | Updated: June 9, 2025 • 11:12 AM

82,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की। सोमवार सुबह सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 25,100 के ऊपर पहुंच गया। इस मजबूती से निवेशकों में विश्वास का माहौल दिखा।

शेयर बाजार में आज यानी 9 जून को तेजी है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 82,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी बढ़त है, ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी देखने को मिल रही है। आज ऑटो, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा

2-6 जून 2025 यानी, बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हफ्ता पॉजिटिव नोट पर खत्म हुआ। निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने शुरुआती गिरावट के बाद आखिरी दो दिनों में शानदार रिकवरी दिखाई। पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 737 अंक और निफ्टी 252 अंक चढ़ा।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 जून को RBI की 50 बेसिस पॉइंट की रेपो रेट कटौती और 100 बेसिस पॉइंट CRR कट से बाजार में तेजी आई।

सेंसेक्स 747 अंक चढ़कर 82,189 और निफ्टी 252 अंक चढ़कर 25,003 के स्तर पर बंद हुआ। ब्याज दरों में कटौती से रियल्टी, बैंकिंग, और ऑटो सेक्टर में तेजी आई।

इन कंपनियों के शेयरों ने की बढ़त हासिल

निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में श्रीरन फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल रहे. बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़त इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी के शेयरों में दिखी. हालांकि, SBI लाइफ इंश्योरेंस, जोमैटो और टाइटन के शेयर दबाव में दिखे. 

आगे की रणनीति

Read more: Stock Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी

#Share Market Today Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार