National: भारत की समुद्री ताकत को मिला नया शस्त्र, INS उदयगिरी

By Surekha Bhosle | Updated: July 1, 2025 • 8:15 PM

भारतीय नौसेना ने 1 जुलाई को एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. नौसेना को मंझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से प्रोजेक्ट 17ए का दूसरा स्वदेशी स्टेल्थ फ्रिगेट ‘उदयगिरी’ मिला है. एडवांस हथियारों और सेंसर से लैस यह जहाज ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शान है।

भारतीय नौसेना ने 1 जुलाई को एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. नौसेना को मंझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से प्रोजेक्ट 17ए का दूसरा स्वदेशी स्टेल्थ फ्रिगेट ‘उदयगिरी’ मिला है. एडवांस हथियारों और सेंसर से लैस यह जहाज ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शान है।

उदयगिरी नाम पुराने INS उदयगिरी (Udayagiri) से ही लिया गया है, जो 31 साल तक सेवा देने के बाद अगस्त 2007 में रिटायर हुआ था. नया उदयगिरी आधुनिक तकनीक और हथियारों से लैस है. यह खुले समुद्र में भारत के सामुद्रिक हितों की रक्षा के लिए तैयार किया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी स्टेल्थ तकनीक, जो इसे दुश्मन के रडार से बचाने में मदद करती है और घातक बनाती है

तकनीकी खूबियां और घातक एडवांस वर्जन

प्रोजेक्ट 17A के जहाज पुराने P17 क्लास से कई मायनों में बेहतर हैं. इनमें इंटीग्रेटेड कंस्ट्रक्शन तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जिससे जहाज को कम समय में तैयार किया गया है. उदयगिरी को लॉन्चिंग के मात्र 37 महीनों में डिलीवर कर दिया गया है. जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इसका ढांचा P17 क्लास से 4.5% बड़ा है. यह सुपरसोनिक मिसाइल, मीडियम रेंज एयर डिफेंस सिस्टम, 76 मिमी गन और क्लोज-इन वेपन सिस्टम जैसे एडवांस हथियारों से लैस है. इसका डीजल इंजन और गैस टर्बाइन का कॉम्बिनेशन इसे और ज्यादा तेज और ताकतवर बनाते हैं।

आत्मनिर्भर भारत की शान

उदयगिरी INS पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत के विजन को दर्शाता है. इसे बनाने में 200 से ज्यादा भारतीय MSMEs ने योगदान दिया है. इस प्रोजेक्ट से करीब 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 10,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिला है. इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़े, बल्कि देश की शिप डिजाइन और इंजीनियरिंग क्षमता को भी मजबूत मिली है. प्रोजेक्ट 17A के बाकी पांच फ्रिगेट भी तेजी से तैयार हो रहे हैं. ये जहाज 2026 तक भारतीय नौसेना को सौंप दिए जाएंगे. इनके शामिल होने से नौसेना की ताकत और समुद्री सुरक्षा को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. उदयगिरी भारतीय नौसेना और स्वदेशी तकनीक का शानदार उदाहरण है. यह न केवल देश की रक्षा को मजबूती देगा, बल्कि दुनिया के मंच पर भारत की आत्मनिर्भरता को भी दिखाएगा।

Read more: Sports Policy को मंजूरी, मोदी सरकार ने इन 3 बड़े फैसलों पर लगाई मुहर

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #INS bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews