Indore : इंदौर ने 8 वीं बार मारी बाजी, फिर बना देश का सबसे साफ शहर

By Surekha Bhosle | Updated: July 17, 2025 • 3:50 PM

स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) आ गया है। लगातार आठवीं बार इंदौर (Indore) देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे घोषित किए गए हैं। इसमें पहले स्थान पर इंदौर है। वहीं, दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को स्वच्छता का सर्वोच्चय सम्मान दिया है। इंदौर शहर लगातार आठवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना है। इसे लेकर प्रदेश में खुशी की लहर है। वहीं, देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल है

वहीं, इंदौर Indore ने एक बार फिर देश में स्वच्छता का परचम लहराया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे आज दिल्ली में घोषित किए गए हैं। इंदौर Indore पिछले 7 सालों से लगातार सबसे स्वच्छ शहर चुना जा रहा है। आठवीं बार वह नंबर वन बना है। इंदौर नगर निगम और वहां के सफाईकर्मियों ने इसके लिए काफी मेहनत की है। साथ ही आमलोगों में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा की है।

सुपर स्वच्छ लीग में भी नंबर वन इंदौर

इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में सुपर स्वच्छ लीग रखा गया था। इसमें इंदौर नंबर वन बना है। दूसरे नंबर पर सूरत है और तीसरे नंबर नवी मुंबई है। विजयवाड़ा चौथे नंबर पर है। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लिया है।

शहर के लोगों को दी बधाई

इसके साथ ही मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इजराइल से एक वीडियो संदेश में शहरवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार जो नतीजे आए हैं, उसमें इंदौर फिर से सिरमौर है। भारत सरकार ने इंदौर जैसे शहरों को अलग लीग में रखा था। इसके बावजूद इंदौर सबसे ऊपर रहा।

स्वच्छता का मॉडल बन गया है इंदौर

इंदौर अब दूसरे शहरों के लिए स्वच्छता का मॉडल बन गया है। यह शहर अब दूसरों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगा। सुपर लीग में शामिल 23 शहरों में भी इंदौर के अंक सबसे ज्यादा हैं। निगमायुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में इंदौर नगर निगम की टीम दिल्ली में है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी वहां पहुंच गए हैं।

भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर कौन सा है?

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 में लगातार सातवें वर्ष एक बार फिर भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में मान्यता दी गई है।

स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग क्या है?

स्वच्छ सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर और स्वच्छता मिशन पहलों के समयबद्ध और अभिनव तरीके से सक्रिय कार्यान्वयन के आकलन के लिए किया गया एक रैंकिंग अभ्यास है।

अन्य पढ़ें: Indore के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं

#BreakingNews #CleanestCityIndore #CleanIndiaCampaign #HindiNews #IndoreNumberOne #SwachhBharat #SwachhSurvekshan2024