Breaking News: Insurance: बीमा खरीदना अब होगा बेहद आसान

By Dhanarekha | Updated: September 19, 2025 • 10:14 AM

IRDAI ने लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म

नई दिल्ली: भारत के बीमा(Insurance) नियामक IRDAI ने ‘बीमा सुगम’ पोर्टल लॉन्च कर दिया है। यह प्लेटफॉर्म लोगों को लाइफ, स्वास्थ्य, मोटर और अन्य बीमा योजनाओं को ऑनलाइन(Online) खरीदने, तुलना करने और रिन्यू करने की सुविधा देगा। साथ ही, उपभोक्ता यहीं से क्लेम सेटलमेंट भी कर सकेंगे। लंबे इंतजार के बाद इस पहल को जनता और उद्योग के लिए बड़ा बदलाव माना जा रहा है

बीमा सुगम का पहला चरण

जानकारी के मुताबिक बीमा सुगम(Bima Sugam) का पहला फेज दिसंबर 2025 में शुरू होगा। इससे पहले इसे अप्रैल में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी और सुरक्षा कारणों से इसमें देरी हुई।
IRDAI ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से सभी सुविधाओं को लागू किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके। इसी रोडमैप के तहत बीमा कंपनियां और इकोसिस्टम पार्टनर्स इंटिग्रेशन पूरा करेंगे, जिसके बाद वास्तविक ट्रांजेक्शन शुरू होंगे।

उपभोक्ताओं और उद्योग के लिए लाभ

बीमा(Insurance) सुगम एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन होगा, जहां उपभोक्ता, बीमा कंपनियां, एजेंट्स और इंटरमीडियरी सभी को सुविधा मिलेगी। इस पोर्टल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, प्रक्रियाओं को आसान बनाना और पूरे बीमा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है।

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ने इस पहल का समर्थन किया है। बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन के एमडी और सीईओ प्रसून सिकदर ने कहा कि यह पोर्टल आम जनता और उद्योग जगत के लिए एक विश्वसनीय गेटवे साबित होगा।

बीमा सुगम से आम लोगों को क्या फायदा होगा?

बीमा सुगम से लोग घर बैठे अलग-अलग बीमा योजनाओं की तुलना कर पाएंगे, पॉलिसी खरीद सकेंगे और क्लेम भी जमा कर पाएंगे। इससे पारदर्शिता और समय की बचत होगी।

क्या बीमा कंपनियों के लिए भी यह प्लेटफॉर्म उपयोगी होगा?

हां, बीमा कंपनियों को डिजिटल माध्यम से ग्राहकों तक सीधे पहुंचने का अवसर मिलेगा। साथ ही, एजेंट्स और इंटरमीडियरी को भी अपने काम में अधिक तेजी और पारदर्शिता मिल सकेगी।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #BuyInsuranceEasy #Google News in Hindi #GSTOnInsurance #HealthInsurance #Hindi News Paper #InsuranceReform2025 #IRDAI