Latest Hindi News : 15 साल पुराना सपना पूरा, ट्रंप वाइट हाउस पर बुलडोजर चलवा रहे

By Anuj Kumar | Updated: October 22, 2025 • 11:37 AM

वॉशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने 15 साल पुराने सपने को साकार करने के लिए वाइट हाउस (White House) पर बुलडोजर चला रहे हैं। ईस्ट विंग के कई हिस्से पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं और कुछ और हिस्से भी तोड़े जाने वाले हैं। ट्रंप का लक्ष्य है वाइट हाउस परिसर में एक भव्य बॉलरूम बनाना, जो इमारत की मनोरंजन क्षमता और आयोजन क्षमता को बढ़ाए।

बॉलरूम: समारोहों और बड़ी मीटिंग्स के लिए विशाल स्थल

बॉलरूम एक ऐसा आयोजन स्थल होगा, जहां एक साथ सैकड़ों लोग किसी समारोह, मीटिंग या अन्य बड़े कार्यक्रम के लिए एक छत के नीचे बैठ सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अपने मेहमानों को इसी नए बॉलरूम में दावत देंगे या कोई बड़ी मीटिंग आयोजित करेंगे। 20 अक्टूबर 2025 को ईस्ट विंग में बुलडोजर और क्रेन चला दिए गए ताकि दुनिया का सबसे शानदार बॉलरूम बनाया जा सके।

90,000 वर्ग फुट का भव्य निर्माण

ट्रंप इस बॉलरूम को 200 से 250 मिलियन डॉलर (लगभग 20-25 करोड़ डॉलर) की लागत से बना रहे हैं। नया बॉलरूम मौजूदा ईस्ट रूम से तीन गुना बड़ा होगा और इसमें 650 लोग आसानी से बैठ सकेंगे।
इसमें सोने के झूमर, गिल्डेड कॉलम, चेकर्ड मार्बल फ्लोर और बड़ी खिड़कियां शामिल होंगी, जो ट्रंप के प्राइवेट क्लब्स जैसी भव्यता देंगी। यह बॉलरूम दक्षिणी मैदान की तरफ खुलेगा और वाइट हाउस की पुरानी नेोक्लासिकल स्टाइल को बरकरार रखेगा।

निर्माण का खर्च और निजी फंडिंग

ट्रंप ने जुलाई में घोषणा की थी कि नया हिस्सा पुरानी बिल्डिंग को छूएगा भी नहीं। इसलिए ईस्ट विंग के छत, एंट्रीवे और खिड़कियां तोड़ी गई हैं। कंक्रीट के टुकड़े और मलबा वहां बिखरा पड़ा है, जबकि अमेरिकी झंडे लगी मशीनें काम कर रही हैं। यह ईस्ट विंग 1902 में बना था और 1942 में आखिरी बार बदला गया था। इस बॉलरूम के निर्माण की पूरी राशि ट्रंप और उनके निजी डोनर्स द्वारा दी जा रही है, कोई सरकारी फंडिंग नहीं है।

ट्रंप का उद्देश्य : वाइट हाउस का आधुनिकीकरण

ट्रंप और उनके सहयोगी इसे वाइट हाउस के आधुनिकीकरण का हिस्सा बता रहे हैं। यह नया बॉलरूम ट्रंप के मनोरंजन और औपचारिक आयोजन क्षमता को पूरी तरह बदल देगा और वाइट हाउस की भव्यता में नई छवि जोड़ देगा।

Read More :

# Funding News # trump news # White House news #Breaking News in Hindi #Donald Trump news #Hindi News #Latest news #USA news #Wall room News