Latest Hindi News : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को करारा जवाब, पाक ने किया भारत पर आरोप

By Anuj Kumar | Updated: October 16, 2025 • 12:14 PM

काबुल । पाकिस्तान अपने कुकर्मों के चलते कई तरह की मुसीबतों से घिर गया है। उसने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान से जबरन पंगा ले रखा है। इसके चलते जब अफगानिस्तान (Afganistan) ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान (Pakistan) ने चीखकर कहा, “ये सब भारत करा रहा है।”

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के आरोप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अफगानिस्तान, भारत का प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा है। हालांकि, इसे लेकर भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलहाल, दोनों मुल्कों के बीच 48 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति बनी है।

भारत से फैसलों पर सवाल

रिपोर्ट्स के अनुसार, आसिफ (Asif) ने आरोप लगाए हैं कि कई फैसले काबुल के बजाए दिल्ली से लिए जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में हुई अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और भारत की मुलाकात पर भी सवाल उठाए। आसिफ ने कहा कि तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत के हालिया 6 दिवसीय दौरे पर जाकर प्लान बनाया है।

पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई

पूर्व में बताया गया था कि पाकिस्तानी सैन्य बलों ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत और राजधानी काबुल में सटीक हमले किए। सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया कि अफगान तालिबान के आक्रमण के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की जवाबी कार्रवाई में प्रमुख ठिकाने नष्ट कर दिए गए।

हमलों के नतीजे

पाकिस्तानी सेना ने अफगान तालिबान के प्रमुख ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। ये सटीक हमले कंधार प्रांत में किए गए। इसके परिणामस्वरूप, अफगान तालिबान बटालियन संख्या 4 और बॉर्डर ब्रिगेड संख्या 6 पूरी तरह नष्ट हो गए। दर्जनों विदेशी और अफगान आतंकवादी मारे गए।

सीमा पर झड़पों में हताहत

सेना ने कहा कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर हुई झड़पों में 40 से अधिक हमलावरों को मार गिराया। हमले को विफल करते समय 15-20 अफगान तालिबान मारे गए और कई घायल हो गए

पाकिस्तान का दूसरा नाम क्या है?

पाकिस्तान का आधिकारिक नाम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान है। इससे पहले, 1933 में चौधरी रहमत अली ने ‘पाकस्तान’ शब्द गढ़ा था, जो पंजाब, अफगानिस्तान, कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान (P-A-K-S-TAN) को मिलाकर बना था। बाद में मुहम्मद अली जिन्ना ने इसका नाम बदलकर ‘पाकिस्तान’ कर दिया।

पाकिस्तान में कितने करोड़ मुसलमान हैं?

पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी लगभग 22.68 करोड़ से अधिक है, जो इसे इंडोनेशिया के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बनाती है। 2023 के आंकड़ों के अनुसार, कुल आबादी का लगभग 96.35% हिस्सा मुस्लिम है। 

Read More :

# Bigrade News # Pakistan news #Afganistan news #Asif News #Border news #Breaking News in Hindi #Hindi News #India news #Kabul News #Latest news