केनाडा के रॉकलैंड में इंडिया नागरिक की चाकू मारकर कत्ल, एक संदिग्ध गिरफ्तार

By digital@vaartha.com | Updated: April 5, 2025 • 9:14 AM

केनाडा के ओटावा के पास रॉकलैंड इलाके में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर कत्लकर दी गई। यह घटना शनिवार सवेरा सामने आई, जिसमें एक शंकालु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्तानी दूतावास ने इस दुखद हादसा पर गहरा गम जताया है और पीड़ित कुटुंब से संपर्क बनाए हुए है। दूतावास ने कहा कि वे एक क्षेत्रीय सामुदायिक संगठन के माध्यम से कुटुंब को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

हिन्दुस्तानी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “ओटावा के पास रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर कत्ल से हम बेहद दुखी हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।”

सीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा क्लेरेंस-रॉकलैंड क्षेत्र में हुई, जहां एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली थी। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही हादसा है जिसका उल्लेख दूतावास ने किया है।

ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को सावधान दी है कि वे पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए सतर्क रहें।

हिन्दुस्तानी समुदाय में इस हादसा को लेकर चिंता का माहौल है और लोग हिफाजत को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi breakingnews Crime in Canada India Canada Relations Indian Citizen Murder Indian Embassy NRI's Ottawa News Rockland Murder