China mediation claim : अमेरिका के बाद अब चीन ने भी भारत-पाकिस्तान तनाव में मध्यस्थता करने का दावा किया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि इस साल मई में दोनों देशों के बीच हुई सैन्य तनातनी को कम करने में बीजिंग ने भूमिका निभाई थी। यह बयान बीजिंग में अंतरराष्ट्रीय स्थिति और चीन की विदेश नीति पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया।
चीन ने क्या कहा?
वांग यी ने कहा कि दुनिया भर में संघर्ष और अस्थिरता तेजी से बढ़ रही है और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे गंभीर दौर है। उन्होंने दावा किया कि चीन ने “निष्पक्ष और वस्तुनिष्ठ” रुख अपनाते हुए कई अंतरराष्ट्रीय विवादों में मध्यस्थता की है।
उन्होंने उत्तर म्यांमार, ईरान के परमाणु मुद्दे, भारत-पाकिस्तान तनाव, फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष और कंबोडिया-थाईलैंड विवाद का उल्लेख किया।
Read also : Nandyala road accident : नांदयाल सड़क हादसा: कार–बस टक्कर में हैदराबाद के 4 लोगों की मौत
भारत का स्पष्ट रुख
भारत ने एक बार फिर साफ किया है कि पाकिस्तान के (China mediation claim) साथ उसके सभी मुद्दे द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही सुलझाए जाते हैं। अप्रैल 22 को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
भारत ने यह दोहराया कि 7 से 10 मई के बीच हुई तनातनी सैन्य स्तर पर सीधे संवाद से सुलझी, इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।
ट्रंप के बाद चीन का दावा
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत-पाक तनाव में मध्यस्थता का दावा कर चुके हैं, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। अब चीन के इस बयान ने एक बार फिर कूटनीतिक बहस को हवा दे दी है।
Read Telugu News: https://vaartha.com/
यह भी पढ़ें :