CHINA : किसी की दबंगई से नहीं डरता चीन : शी जिनपिंग

By Anuj Kumar | Updated: September 4, 2025 • 10:39 AM

बीजिंग में मिलिट्री डे की परेड से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा कि किसी भी तरह की दबंगई से चीन कभी नहीं डरता। हजारों सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने वॉशिंगटन को सीधा संदेश दिया।पुतिन और किम जोंग उन की मौजूदगी परेड में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी शामिल हुए। इनकी मौजूदगी में शी जिनपिंग ने अमेरिका को ललकारते हुए कहा कि चीन किसी भी देश से डरने वाला नहीं है और किसी की दबंगई बर्दाश्त नहीं करेगा।

शंघाई सहयोग संगठन में भी दिया था संदेश

शी जिनपिंग ने यह बात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भी दोहराई थी। उन्होंने कहा कि जब-जब चीन को रोशनी-अंधकार और तरक्की-पिछड़ेपन की ताकतों से संघर्ष करना पड़ा, तब चीन ने एकजुट होकर उसका सामना किया।

अमेरिका पर परोक्ष निशाना

हालांकि चीनी राष्ट्रपति (China President) ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ तौर पर अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप की ओर था। चीन लंबे समय से पश्चिमी देशों पर बुलींग और वर्चस्व का आरोप लगाता रहा है।

रूस-चीन-उत्तर कोरिया का शक्ति प्रदर्शन

मिलिट्री डे परेड रूस, चीन और नॉर्थ कोरिया के साझा शक्ति प्रदर्शन के रूप में सामने आई। यह अमेरिका-विरोधी गठजोड़ पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ाने वाला है।

ट्रंप के तंज का जवाब

शी जिनपिंग का बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर चीन को लेकर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि क्या शी जिनपिंग उन अमेरिकी बलिदानों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने चीन की आज़ादी और विजय में योगदान दिया था।

वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश

विशेषज्ञों का मानना है कि शी जिनपिंग अमेरिकी दबदबे वाले पश्चिमी संगठनों के मुकाबले एक वैकल्पिक व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं। इसी वजह से चीन अब उन देशों से भी संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है, जो ट्रंप की नीतियों से परेशान रहे हैं

शी जिनपिंग कौन हैं?

चीन के वर्तमान शासक हैं। उनका जन्म 15 जून 1953 ई में बीजिंग में हुआ था। उनहे 15 नवंबर 2012 को चीनी की साम्यवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था शी चिनफिंग चीनी साम्यवादी पार्टी के एक पुराने नेता शी झोंगशुनके पुत्र हैं।

चीन के नए पीएम कौन हैं?

ली कियांग एक चीनी राजनेता हैं जो मार्च 2023 से चीन के आठवें और वर्तमान प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें अक्टूबर 2022 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में दूसरे क्रम के सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया है।

Read More :

# Military day prade news # SCO news #America news #Breaking News in Hindi #China news #Hindi News #Latest news #Russia news #XI Jinping news