Latest Hindi News: देशविरोधी आरोपों के बीच इमरान का सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक की मांग

By Anuj Kumar | Updated: October 6, 2025 • 12:02 PM

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर सोशल मीडिया पर देश विरोधी प्रचार करने का आरोप लगा है। इसी के साथ उनके एक्स (X/Twitter) अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग उठी है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

संघीय कानून राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने रविवार को एक टीवी चैनल को बताया कि: हमने राष्ट्र विरोधी, खास तौर पर सेना विरोधी ट्वीट के लिए इमरान खान के ‘एक्स खाते’ को ब्लॉक करने की मांग करते हुए कंपनी के प्रबंधन से संपर्क किया है।” सरकार ने यह भी कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है कि इमरान का अकाउंट कौन चला रहा है और राष्ट्र विरोधी पोस्ट किस द्वारा की जा रही हैं।

जेल में बंद इमरान

इमरान खान भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी (Rawalpindi) की अदियाला जेल में बंद हैं।

जन्मदिन पर समर्थन रैली

इमरान के 73वें जन्मदिन पर पीटीआई समर्थकों ने लाहौर के जमां पार्क में रैली निकाली और उनके समर्थन में नारे लगाए।

प्रांतीय सरकार का फैसला

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय सरकार ने जेल में बंद इमरान की पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ नौ मई 2023 के दंगों के मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया।

Read More :

# Pakistan news #Account News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Imran Khan news #Latest news #Rawalpindi News #Social media news