World News : एलन मस्क के बयान से अमेरिका में हलचल

By Kshama Singh | Updated: June 5, 2025 • 11:34 PM

ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता तो जीत नहीं मिलती : मस्क

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। मस्क ने दावा किया कि ऐसी स्थिति में डेमोक्रेट्स को प्रतिनिधि सभा में बहुमत मिल जाता और रिपब्लिकन पार्टी सिर्फ 51-49 के अंतर से सीनेट में बढ़त बना पाती। एलन मस्क का यह बयान उस वक्त आया है जब उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक नए टैक्स बिल को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ट्रंप ने मस्क पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इसलिए नाराज हैं क्योंकि नए बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है।

मैं एलन को हमेशा पसंद करता हूं : ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं एलन को हमेशा पसंद करता हूं। मैं चाहता हूं कि वह मुझे क्रिटिसाइज करें, बिल को नहीं, क्योंकि बिल बहुत शानदार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एलन परेशान हैं क्योंकि हमने ईवी आदेश हटा दिया, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी पैसे मिलते थे। ईवी सेक्टर पहले से ही मुश्किल में है और अब वे हमसे अरबों डॉलर की सब्सिडी चाहते हैं।’ ट्रंप ने आरोप लगाया कि एलन मस्क को पहले से पता था कि यह टैक्स क्रेडिट हटाए जाएंगे।

ट्रंप को मस्क का जवाब

डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में सिर्फ एक शब्द लिखा – ‘जो कुछ भी’ (Whatever) इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट किया- ‘ईवी और सोलर इनसेंटिव्स की कटौती बिल में बनी रहे (जबकि ऑयल और गैस कंपनियों की सब्सिडी को हाथ भी नहीं लगाया गया, यह बहुत अन्यायपूर्ण है!!), लेकिन इस बिल में भरा खर्च जरूर हटाया जाए।’

जानिए पूरा मामला

नया टैक्स बिल: ट्रंप प्रशासन ने एक बिल पेश किया है जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर इनसेंटिव्स में कटौती की गई है। इसे लेकर मस्क का आरोप है कि यह तेल और गैस कंपनियों को फायदा पहुंचाता है, लेकिन ईवी सेक्टर को नुकसान। ट्रंप का कहना है कि मस्क इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनके की तरफ से सुझाए गए नासा प्रमुख के उम्मीदवार को भी खारिज कर दिया गया।

# Paper Hindi News #AlanMusk #Breaking News in Hindi #elon musk #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Donald Trump latestnews trendingnews trump Trump tariff deal