Latest Hindi News : Fatima Bose-मेक्सिको की फातिमा बोश ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

By Anuj Kumar | Updated: November 21, 2025 • 1:58 PM

मिस यूनिवर्स 2025 का ताज इस बार मैक्सिको की फातिमा बोश (Fatima Bose) के सिर सजा। ग्लैमरस फिनाले में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर पूरी दुनिया की सुंदरियों को मात दी। पहली रनर-अप मिस थाईलैंड (Praveen Singh) रहीं, जबकि सेकेंड रनर-अप मिस वेनेज़ुएला और थर्ड रनर-अप मिस फिलीपींस चुनी गईं।

बैंकॉक में हुआ भव्य आयोजन

मिस यूनिवर्स 2025 का ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) थाईलैंड के नॉनथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में आयोजित हुआ। यह आयोजन 21 नवंबर 2025 को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जिसे भारत में 6:30 बजे लाइव देखा गया।

भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में नहीं पहुंच सकीं

भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हालांकि उन्होंने टॉप 30 तक जगह बनाई, लेकिन वह टॉप 12 में जगह बनाने में असफल रहीं। इसके बावजूद उन्होंने मंच पर अपनी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ देश का प्रतिनिधित्व किया।

कड़ा मुकाबला और कई राउंड्स में प्रदर्शन

प्रतियोगियों ने इंटरव्यू, स्विमसूट और इवनिंग गाउन जैसे विभिन्न राउंड्स में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लंबी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद टॉप 12 फाइनलिस्ट चुनी गईं।

टॉप 12 में शामिल प्रतियोगी

Read More :

# Praveen singh News #Breaking News in Hindi #Fatima Bose News #Grand Finale News #Hindi News #India news #Latest news #Thiland News