Israel war: फ्लाइट रद्द, जॉर्जिया में फंसे राजस्थान के 29 चार्टर्ड अकाउंटेंट

By Anuj Kumar | Updated: June 14, 2025 • 9:25 AM

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध के हालातों के बीच राजस्थान के 29 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनके परिजन जॉर्जिया में फंस गए हैं।

जयपुर। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध के हालातों के बीच राजस्थान के 29 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनके परिजन जॉर्जिया में फंस गए हैं। इनमें 29 दंपती, 3 बच्चे व परिजन शामिल हैं। इन सभी की 13 जून को भारत लौटने की फ्लाइट थी, लेकिन मौजूदा हालातों के कारण वे वापस नहीं लौट सके। जॉर्जिया में फंसे राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन गोयल ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत में भारत सरकार और राज्य सरकार से सभी को सुरक्षित भारत लाने की अपील की है।

राजस्थान के कुल 65 लोग 8 जून को जॉर्जिया पहुंच थे

सीए गोयल ने बताया कि राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रेजिडेंशियल रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने के लिए राजस्थान के कुल 65 लोग (29 सीए और उनके परिजन) 8 जून को जॉर्जिया पहुंच थे। इनमें 60 लोग जयपुर के हैं और एक सीए भोमिक भाटिया व उनकी पत्नी व बच्चा जैसलमेर व एक सीए व उनकी पत्नी कोटा से हैं। मंगलम ग्रुप के चेयरमैन एनके गुप्ता (सीए) भी अपनी पत्नी के साथ दल में मौजूद हैं।

सभी लोग अब भारत लौटने की राह देख रहे हैं

गोयल ने बताया कि 13 जून को इनकी वापसी की फ्लाइट थी, जो जॉर्जिया से शारजाह होते हुए जयपुर पहुंचनी थी। फ्लाइट जयपुर में 14 जून की सुबह 4:45 बजे लैंड करने वाली थी। लेकिन युद्ध के कारण उड़ान रद्द हो गई और सभी लोग जॉर्जिया में फंसे रह गए। सभी लोग अब भारत लौटने की राह देख रहे हैं।

सभी परिवारों में चिंता का माहौल है

गोयल ने बताया कि फिलहाल उन्हें दूसरी फ्लाइट नहीं मिल रही। सभी परिवारों में चिंता का माहौल है। बच्चों से बात हो रही है, लेकिन वे भी तनाव में हैं कि अब कैसे लौटेंगे। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि विदेश नीति के तहत उन्हें कितने दिन तक वहां रहने दिया जाएगा। राजस्थान टैक्स कंसल्टेंट एसोसिएशन के सदस्य सीए प्रमोद भाटिया के बेटे भाविक भाटिया भी इस दल का हिस्सा हैं। प्रमोद भाटिया ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक्स पर पोस्ट कर स्थिति से अवगत कराया है।

इन लोगों को है लौटने का इंतजार

एनके गुप्ता, रतन गोयल, इंद्रा गोयल, सतीश कुमार गुप्ता, अल्का गुप्ता, रविंद्र बडाया, अनुराधा बडाया, विनय जॉली, साक्षी जॉली, नितिन जॉली, गरिमा जॉली, निमांश जॉली, वैशणवी जॉली, ओमप्रकाश अग्रवाल, नंद किशोर गुप्ता, तारा गुप्ता, कमल बडेरा, अनिता बडेरा, बाल गोपाल बडेरा, संतोष गुप्ता, ब्रिज किशोर गोयल, कुसुम गोयल, समिता गोयल, सुशील अग्रवाल, नैना गोयल, मनन गोयल, जीत रंजन शर्मा, सारा शर्मा, मुनिमन रंजन, हेमंत कौशिक, समीक्षा कौशिक, हिमांक कौशिक, महेंद्र गार्गिया, अनिता गार्गिया, अक्षय शर्मा, प़ंकज मलिक, रीमा मलिक, पूनम कालरा, सुशील कालरा, प्रणव मलिक, तनिशा कालरा, राम बाबू गुप्ता, आशा गुप्ता, राजेश गोयल, अनिता गोयल, संजय भंडारी, आशा भंडारी, घनश्याम शर्मा, मंजू शर्मा, प्रेमसुख मुंदडा, विष्णु कांता, परमजीत सिंह, हरजिंद्र कौर, चंद्रभान अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संजय मंगल, माया मंगल, विकास राजवंशी, शालिनी राजवंशी, ललित कुमार बडोला (कोटा), पुष्पा बडोला (कोटा), भाविक भाटिया (जैसलमेर), साक्षी भाटिया (जैसलमेर) और कियांश भाटिया (जैसलमेर)

Read more : Iran-Israel war: भारतीय छात्रों में डर , बोले- ‘हम डरे हुए हैं, हमें निकालो’

# international # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews