Greenland : को लेकर तनाव, अमेरिकी हमले पर पहले गोली चलाएगा डेनमार्क

By Sai Kiran | Updated: January 9, 2026 • 10:01 AM

Greenland : Denmark ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि United States ग्रीनलैंड पर हमला करता है, तो उसके सैनिक “पहले गोली चलाएंगे और बाद में सवाल पूछेंगे।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump लगातार ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने की बात दोहरा रहे हैं।

डेनमार्क के समाचार माध्यम Berlingske से रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना के नियमों के तहत किसी भी विदेशी आक्रमण की स्थिति में सैनिकों को बिना आदेश की प्रतीक्षा किए तुरंत कार्रवाई करनी होगी। 1952 के सैन्य नियमों के अनुसार, यदि आक्रमण होता है तो युद्ध की औपचारिक घोषणा की जानकारी न होने पर भी बलों को तत्काल जवाब देना होगा।

अन्य पढ़े: Nepal- नेपाल में बुद्ध एयर का विमान रनवे से फिसला, बड़ा हादसा टला

यह सख्त प्रतिक्रिया उस वक्त सामने आई जब राष्ट्रपति (Greenland) ट्रंप ने वेनेजुएला पर टिप्पणी करने के बाद एक बार फिर ग्रीनलैंड को हासिल करने की अपनी मंशा दोहराई।

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव Karoline Leavitt ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ग्रीनलैंड को हासिल करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है। आर्कटिक क्षेत्र में अपने विरोधियों को रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है।”

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Arctic geopolitics Arctic security breakingnews Denmark defence ministry Denmark warning US Donald Trump Greenland Greenland invasion news Greenland takeover NATO tensions US Greenland threat US national security