Hamas: गाजा संघर्ष पर सुलह की कोशिशें

By Dhanarekha | Updated: August 19, 2025 • 10:20 PM

हमास ने युद्धविराम का प्रस्ताव माना

हमास(Hamas) ने गाजा में युद्धविराम और इजराइली कैदियों की रिहाई के समझौते पर हामी भर दी है। अमेरिका, मिस्र(Egypt) और कतर की मध्यस्थता के बाद यह प्रस्ताव जून में पेश किया गया था। इसके तहत शुरुआती 60 दिनों तक सीजफायर रहेगा और कैदियों को दो चरणों में छोड़ा जाएगा। हालांकि, इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह तभी मानेंगे जब सभी कैदी एक साथ रिहा किए जाएं

इजराइल की शर्तें और विरोध प्रदर्शन

हाल में हजारों इजराइली लोगों ने तेल अवीव और यरुशलम(Jerusalem) में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि नेतन्याहू हमास(Hamas) से समझौता कर गाजा युद्ध खत्म करें और कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करें। इस दौरान सड़कों पर आगजनी हुई और पुलिस ने 38 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

इजराइल की कैबिनेट ने 8 अगस्त को गाजा सिटी पर कब्जे की मंजूरी दी थी। नेतन्याहू ने पूरे गाजा को हथियारों से मुक्त करने का ऐलान किया। वहीं, हमास की मांग है कि इजराइली सेना पूरी तरह वापस जाए और फिलिस्तीनी (Palestinian) कैदियों को छोड़ा जाए।

मानवीय संकट और अंतरराष्ट्रीय दबाव

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने चेतावनी दी है कि गाजा में भुखमरी नियंत्रण से बाहर हो गई है। युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 170 लोग कुपोषण से मारे गए, जिनमें 95 बच्चे हैं। हाल ही में 24 घंटे में सात मौतें दर्ज हुईं। यूनिसेफ (UNICEF) का कहना है कि औसतन रोज़ 28 बच्चों की जान जा रही है और अब तक 18 हजार बच्चे मारे जा चुके हैं।

जर्मनी ने इजराइल को हथियारों की सप्लाई रोक दी है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज (Friedrich Merz) ने कहा कि गाजा युद्ध में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार, अब तक गाजा में 60,933 मौतें हो चुकी हैं और घायलों की संख्या 1.5 लाख पार कर गई है।

इजराइल की सख्त शर्तें

इजराइल ने शर्त रखी है कि हमास(Hamas) पूरी तरह हथियार डाले और बचे हुए सभी बंधकों को छोड़े। साथ ही गाजा से सैन्य ताकत का खात्मा हो, इजराइल का सुरक्षा नियंत्रण बना रहे और यहां नया प्रशासन बने जो न तो हमास हो और न ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण।

दूसरी ओर, हमास(Hamas) ने दो टूक कहा कि वह तभी मानेंगे जब इजराइली सेना पूरी तरह हटे और फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता मिले। इसी वजह से सीजफायर समझौते पर अंतिम निर्णय अभी अटका हुआ है।

हमास(Hamas) ने कैदियों की रिहाई का क्या प्रस्ताव दिया है?

हमास ने कहा है कि शुरुआती 60 दिनों के युद्धविराम में सभी जीवित कैदियों को दो चरणों में छोड़ा जाएगा। इसके बाद स्थायी युद्धविराम पर चर्चा की जाएगी।

इजराइल सरकार की प्रमुख मांगें क्या हैं?

इजराइल चाहता है कि हमास हथियार डाले, सभी कैदी छोड़े जाएं, गाजा से सैन्य ताकत खत्म हो और यहां सुरक्षा नियंत्रण इजराइल के पास रहे। साथ ही वैकल्पिक प्रशासन बने जो हमास या फिलिस्तीनी प्राधिकरण से अलग हो।

गाजा में मानवीय संकट कितना गंभीर है?

गाजा में अब तक 60,933 लोग मारे गए और 1.5 लाख से अधिक घायल हुए हैं। यूनिसेफ के मुताबिक रोज़ाना औसतन 28 बच्चों की मौत हो रही है और 18 हजार से ज्यादा बच्चे अब तक जान गंवा चुके हैं।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #GazaCeasefire #GazaConflict #Google News in Hindi #Hamas #Hindi News Paper #Israel International