यूएन में जाकर बकवास करते हैं बिलावल : ओवैसी
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मुसलमानों का जिक्र करने पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो घिर गए हैं। उन्होंने कहा था कि भारत में हर मुस्लिम को शैतान की तरह दिखाया जा रहा है। अब उनकी टिप्पणी पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिलावल यूएन में जाकर बकवास करते हैं।
ये लोग अपने आप को दीन का ठेकेदार समझते हैं : ओवैसी
इंडिया टीवी से जुड़े ओवैसी ने कहा, ‘ये लोग अपने आप को दीन का ठेकेदार समझते हैं। ना तो इनको इस्लाम के मायने आते हैं, ना ही उनको कुरान और सुन्नत की सही तालीम से आगाह हैं। अगर वो आगाह होते हैं, तो ये दहशतगर्दी को फरोख्त करने अपने मुल्क में? उनके एक वजीर-ए-आजम बेनजीर भुट्टो का आतंकियों ने कत्ल कर दिया, उसका कोई जिक्र नहीं करते कि किसने मारा उनको।’
संयुक्त राष्ट्र में बैठकर आप भारत पर उंगली उठा रहे हो : ओवैसी
उन्होंने कहा, ‘उनके बेटे संयुक्त राष्ट्र में जाकर बकवास करते हैं। आपकी मां को जिस आतंकवादी ने मारा, जिस जगह संयुक्त राष्ट्र में बैठकर आप भारत पर उंगली उठा रहे हो, वहां की जांच एजेंसी ने कहा था कि पाकिस्तान में घटिया जांच हुई थी और वो पुलिस अधिकारी ने जिस जगह बेनजीर भुट्टो को मारा गया, जहां 130 लोगों की जान गई वहां पानी डालकर उस जगह को साफ कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत का मुसलमान होने पर गर्व है। और वो कोई ठेकेदार थोड़ी हैं, वो कौन होते हैं। वो कोई मेरी कब्र पर आने वाले थोड़े ही हैं…।’
22 या 23 मिलियन बच्चे 6 से 11 साल की उम्र में स्कूल नहीं जाते
ओवैसी ने कहा, ‘वो अपनी बकवास कर रहे हैं। उनको यह सोचना है कि आप इतना इस्लाम का नाम लेते हैं, तो फिर आपके पास जो पोलियो होता है वो सिर्फ आपके मुल्क में और अफगानिस्तान में होता है। आपकी इस्लाम से इतनी मोहब्बत है कि 40 फीसदी लोग गरीबी में है । 9 फीसदी बेरोजगारी है। मेरे ख्याल से 22 या 23 मिलियन बच्चे 6 से 11 साल की उम्र में स्कूल नहीं जाते। फिर आप अफगानिस्तान की नई हुकूमत पर हमला करते हैं, गोली चलाते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं? आप बलूचियों को कत्ल करते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं? आप ईरानी चौकियों पर गोली चलाकर उनको मारते हैं, वो मुसलमान नहीं हैं?’
- News Hindi : गूगल डेटा सेंटर लाने के लिए 13 महीने कड़ी मेहनत करनी पडी – मंत्री नारा लोकेश
- News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे ने भीड़ का प्रभावी प्रबंधन किया – डीआरएम
- News Hindi : वायु सेना अकादमी को ‘प्रशिक्षण कमान का गौरव’ सम्मान मिला
- Latest News : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी
- Latest News : टीचर या हैवान?