इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम नहीं बनी सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर (Ceasefire) की घोषणा कर दी है। हालांकि इस घोषणा के कुछ देर बाद ही ईरान ने इसे मानने से इनकार कर दिया। ईरान ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम को लेकर फाइनल समझौता नहीं हुआ है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इजरायल (Israel) और ईरान के बीच युद्ध विराम या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए किसी समझौते पर सहमति नहीं बनी है।
इजरायल ने ईरान पर हमले रोक दिए : अराघची
हालांकि अराघची ने आगे कहा कि अगर इजरायल ने ईरान पर हमले रोक दिए, तो उनका देश जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। इसके लिए उन्होंने इजरायल को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे तक का वक्त दिया था। ईरानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा जंग में सीजफायर पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
कतर ने की मध्यस्थता
इससे पहले इजरायल ने ट्रंप के दावों पर तुरंत प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने कतर और इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर Iran के हमले के कुछ ही घंटों बाद इजरायल और Iran के बीच सीजफायर की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक कतर की मध्यस्थता के बाद मिडिल ईस्ट में दो सप्ताह से जारी इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए समझौते पर चर्चा की गई।
ट्रंप का दावा
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर सीजफायर की घोषणा करते हुए लिखा, “यह मानते हुए की सब वैसा ही होगा जैसा होना चाहिए और ऐसा ही होगा। मैं दोनों देशों Iran और इजरायल को शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि उनके पास इसे खत्म करने का साहस और क्षमता है, जिसे 12 दोनों का युद्ध कहा जा सकता है।” ट्रंप ने कहा है कि यह सीजफायर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
- News Hindi : साइबराबाद पुलिस ने छात्रों को दी पुलिसिंग के बारे में जानकारी, खुश हुए छात्र
- News Hindi : गूगल डेटा सेंटर लाने के लिए 13 महीने कड़ी मेहनत करनी पडी – मंत्री नारा लोकेश
- News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे ने भीड़ का प्रभावी प्रबंधन किया – डीआरएम
- News Hindi : वायु सेना अकादमी को ‘प्रशिक्षण कमान का गौरव’ सम्मान मिला
- Latest News : शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी