Latest Hindi News : इज़रायल ने मार गिराया हिज्बुल्ला का टॉप कमांडर हेथम तब्ताबाई

By Anuj Kumar | Updated: November 25, 2025 • 11:10 AM

तेल अवीव । इज़रायल ने अपने दुश्मनों की सूची से एक और बड़ा नाम कम कर दिया है। लेबनान की राजधानी बेरूत पर किए गए हमलों में इज़रायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। आईडीएफ (IDF) ने दावा किया है कि हिज्बुल्ला के टॉप कमांडर (Hijbullah Top Commander) और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम तब्ताबाई को मार गिराया गया है।
इज़रायल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बेरूत में निशाना बनाकर किए गए हमले में चरमपंथी हैथम अली को मौत के घाट उतारा गया। लेबनान ने भी हमले की पुष्टि की, लेकिन कमांडर की मौत पर चुप्पी साधे रखा।

कौन था हेथम तब्ताबाई?

हेथम तब्ताबाई हिज्बुल्ला का सबसे खूंखार सैन्य कमांडर माना जाता था। हिज्बुल्ला की एलीट स्पेशल फोर्स ’रदवान यूनिट’ को मजबूत बनाने और उसके लड़ाकों को गुरिल्ला युद्ध, तेज हमला और घुसपैठ की ट्रेनिंग देने का श्रेय भी उसी को जाता था।अमेरिका ने उसे 2016 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था और उसकी जानकारी देने पर 5 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपये) का इनाम रखा था।

सीरिया और यमन में भी गतिविधियों के आरोप

अमेरिकी रिपोर्ट्स के अनुसार हेथम तब्ताबाई केवल इज़रायल ही नहीं, बल्कि कई देशों में युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार था।
उसके ऊपर आरोप था कि—

नसरल्लाह के बाद सबसे बड़ा चेहरा बना था हेथम

पिछले साल इज़रायली हमलों में हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। उसी हमले में संगठन का दिग्गज सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील भी मारा गया था। अकील की मौत के बाद हेथम को उसका प्रमुख उत्तराधिकारी माना जाने लगा था और संगठन की सैन्य रणनीति में उसकी भूमिका तेजी से बढ़ गई थी।

रदवान यूनिट को फिर से खड़ा कर रहा था हेथम

वरिष्ठ कमांडरों की मौत के बाद हेथम लेबनान में हिज्बुल्ला की सैन्य संरचना को दोबारा विकसित करने पर काम कर रहा था। इज़रायली सेना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेथम रदवान यूनिट को फिर से सक्रिय और मजबूत कर रहा था, और यही वजह थी कि उसे सटीक हमले में निशाना बनाया गया

इजराइल हिंदू देश है या मुस्लिम?

इसराइल न तो हिंदू देश है और न ही मुस्लिम देश, बल्कि यह यहूदी और लोकतांत्रिक राज्य है। यहाँ बहुसंख्यक आबादी यहूदी है, जबकि मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोग भी निवास करते हैं। 

Read More :

#Alit Specail force News #Berut News #Hassan Nasarllah News #Hijbullah Top Commander News #Hindi News #Israel news #Latest news #Seriya News