America के अन्य विश्वविद्यालयों में भी बैन होंगे अंतरराष्ट्रीय छात्र? डोनाल्ड ट्रंप 

By Surekha Bhosle | Updated: May 24, 2025 • 12:40 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगाने के बाद अन्य विश्वविद्यालयों पर भी विचार की बात कही है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है और कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विदेशी छात्रों के दाखिले पर रोक लगाने के बाद अब अन्य विश्वविद्यालयों पर भी ऐसी कार्रवाई की संभावना जताई है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हम इस पर गौर करेंगे।

हार्वर्ड को अरबों डॉलर दिए गए हैं, उनके पास 52 अरब डॉलर का एंडोमेंट (संपत्ति कोष) है। हमारा देश अरबों डॉलर खर्च करता है, स्टूडेंट लोन देता है। हार्वर्ड को अपने तौर-तरीके बदलने होंगे।’ बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने गुरुवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ‘स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम’ यानी कि SEVP की मान्यता रद्द कर दी की।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर रोक की वजह

SEVP की मान्यता रद्द करने का फैसला हार्वर्ड और ट्रंप प्रशासन के बीच लंबे समय से चल रहे टकराव का नतीजा है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने हार्वर्ड पर आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी ने ‘यहूदी-विरोधी माहौल, हिंसा को बढ़ावा देने और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर काम करने’ की इजाजत दी थी।

नोएम ने कहा कि हार्वर्ड ने सरकार की मांगों, जैसे विदेशी छात्रों के अनुशासन और विरोध प्रदर्शनों से जुड़े रिकॉर्ड जमा करने में नाकाम रहा। इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड के डाइवर्सिटी, इक्विटी और इनक्लूजन (DEI) प्रोग्राम्स को भी निशाना बनाया और इन्हें भेदभावपूर्ण बताया।  

पिछले महीने, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड की 2.3 अरब डॉलर की फेडरल फंडिंग रोक दी थी, क्योंकि यूनिवर्सिटी ने सरकार की शर्तों, जैसे पाठ्यक्रम, दाखिला नीतियों और भर्ती प्रक्रियाओं में बदलाव करने से इनकार कर दिया था। हार्वर्ड ने इन मांगों को असंवैधानिक और अपनी आजादी पर हमला बताया था।

किन छात्रों पर पड़ेगा असर?

ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का सबसे बड़ा असर हार्वर्ड के लगभग 6,800 विदेशी छात्रों पर पड़ेगा, जो यूनिवर्सिटी के कुल छात्रों का 27% हैं। ये छात्र 140 से ज्यादा देशों, खासकर चीन, कनाडा, भारत, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन से आते हैं। SEVP मान्यता रद्द होने के कारण:

हार्वर्ड का जवाब और कानूनी लड़ाई

Read more: America: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान – बनाएंगे ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस शील्ड

#america Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार