Venezuela Maduro Arrest- मादुरो गिरफ्तारी पर एलन मस्क ने ट्रंप को दी बधाई

By Anuj Kumar | Updated: January 5, 2026 • 11:02 AM

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। मस्क ने इसे एक बड़ी सैन्य और राजनीतिक जीत बताते हुए कहा कि यह दुनिया भर के तानाशाहों के लिए साफ चेतावनी है।

ट्रंप के ट्रुथ सोशल पोस्ट के बाद आई प्रतिक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि अमेरिकी सेना ने एक गुप्त अभियान के तहत वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स को हिरासत में लिया है। इसी पोस्ट के बाद एलन मस्क की प्रतिक्रिया सामने आई।

“यह पूरी दुनिया के लिए जीत” – एलन मस्क

मस्क ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा—बधाई हो राष्ट्रपति ट्रंप! यह पूरी दुनिया के लिए एक जीत है और हर जगह मौजूद दुष्ट तानाशाहों के लिए एक स्पष्ट संदेश है। वेनेजुएला अब उस समृद्धि और खुशहाली का हकदार है, जिसकी उसे लंबे समय से प्रतीक्षा थी।”

स्टारलिंक की ओर से मुफ्त इंटरनेट का ऐलान

इस घटनाक्रम के साथ ही एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने वेनेजुएला के नागरिकों के लिए एक महीने तक मुफ्त इंटरनेट सेवा देने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि इससे वेनेजुएला के लोग बाहरी दुनिया से जुड़े रह सकेंगे।

मस्क और मादुरो की पुरानी दुश्मनी

गौरतलब है कि एलन मस्क और निकोलस मादुरो के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं। मादुरो ने मस्क को अपना कट्टर दुश्मन करार देते हुए वेनेजुएला में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं मस्क लगातार मादुरो को तानाशाह बताते रहे हैं और वहां के विपक्ष का समर्थन करते आए हैं।

अमेरिका में होगी नार्को-टेररिज्म से जुड़ी कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं की तस्करी में कथित भूमिका को लेकर अमेरिकी सरकार पहले ही मादुरो पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर चुकी थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार मादुरो और उनकी पत्नी के खिलाफ अब अमेरिका में नार्को-टेररिज्म से जुड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read also : Rajsamand : कार में जिंदा जली मासूम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

वैश्विक प्रतिक्रिया, वेनेजुएला में तनाव

मस्क के अलावा कई अन्य वैश्विक नेताओं और प्रभावशाली हस्तियों ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं वेनेजुएला के भीतर इस घटनाक्रम को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है

एलोन मस्क का IQ कितना है?

अध्ययनों से पता चलता है कि मस्क का अनुमानित आईक्यू 155-160 के बीच है , जो उन्हें अल्बर्ट आइंस्टीन के अनुमानित 160-165 के करीब लाता है।

Read More :

# President Trump News #America news #Breaking News in Hindi #Elon musk news #Hindi News #Latest news #Maduro News #Narko Terrism News #Social media news #Starlink News