Natasha Kaul: प्रोफेसर निताशा की OCI रद्द, भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई

By digital@vaartha.com | Updated: May 20, 2025 • 4:21 PM

भारत सरकार ने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली ब्रिटिश-कश्मीरी प्रोफेसर डॉ. निताशा कौल (Natasha Kaul) की OCI (Overseas Citizenship of India) रद्द कर दी है। यह कदम उनके कथित भारत विरोधी गतिविधियों के चलते उठाया गया है। प्रोफेसर कौल ने खुद सोशल मीडिया पर इस निर्णय की जानकारी साझा की और इसे “प्रतिशोधात्मक” करार दिया।

कौन हैं निताशा कौल?

भारत सरकार ने क्यों रद्द की OCI?

Natasha Kaul: प्रोफेसर कौल को भेजे गए सरकारी पत्र के मुताबिक:

भारत का कानून कहता है कि अगर कोई प्रवासी भारतीय भारत की अखंडता, सुरक्षा या संविधान के विरुद्ध काम करता है तो उसकी OCI रद्द की जा सकती है।

क्या है पूरा विवाद?

प्रोफेसर कौल की प्रतिक्रिया

यह भी दावा किया कि उन्हें अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों पर रिसर्च करने की वजह से दंडित किया गया है।

अन्य पढ़ेंBEL: भारत की सैन्य शक्ति में आकाश मिसाइल की भूमिका
अन्य पढ़ें3D Jobs: विदेशों में क्यों करते हैं लोग गंदे और खतरनाक काम?

# Paper Hindi News #AntiIndiaActivity #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianCitizenship #IndiaUK #KashmirIssue #NatashaKaul #OCIcancelled #WestminsterUniversity