वाशिंगटन। फोटो से वीडियो बनाना अब बेहद आसान हो गया है। बस एक लॉन्ग प्रेस (Long Press) से पूरा प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है।दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Allen Musk) ने रविवार को इस नई तकनीक की जानकारी साझा की। उन्होंने एक डेमो वीडियो (Demo Video) भी पोस्ट किया, जो कुछ ही समय में वायरल हो गया।
मस्क ने एक्स पर बताया पूरा प्रोसेस
एलन मस्क ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, इमेज पर लॉन्ग प्रेस करें और उसे वीडियो में बदल दें। फिर प्रॉम्प्ट को अपनी पसंद के अनुसार एडिट करें। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि उनका प्रॉम्प्ट था — एक कपल को मपेट्स में कन्वर्ट कर दें। मस्क द्वारा शेयर किया गया छोटा वीडियो ग्रॉक (Grok) नामक एआई टूल की मदद से तैयार किया गया है, जो उनकी एआई कंपनी xAI का प्रोडक्ट है।
इस वीडियो में इमेज को एनिमेशन के साथ जोड़ा गया है, जिससे एक जीवंत विजुअल तैयार हुआ।
ग्रॉक बना यूजर्स का नया क्रिएटिव टूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क द्वारा शेयर किया गया वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कई यूजर्स ने इमेज-टू-वीडियो जनरेशन टूल्स का इस्तेमाल करते हुए अपनी क्रिएटिव इमेज बनानी शुरू कर दीं। यह फीचर ग्रॉक के एक्सपेंडिंग क्रिएटिव टूलकिट का हिस्सा है, जिसमें राइटिंग, इमेज जनरेशन और रियल-टाइम डेटा एक्सेस जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ग्रॉक-4 एआई अब फ्री में उपलब्ध
एलन मस्क की कंपनी xAI ने हाल ही में अपने उन्नत वर्जन ग्रॉक-4 (Grok-4) को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया है। इस एआई चैटबॉट को X प्लेटफॉर्म या अलग ऐप के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप iOS और Android दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है और भारत में भी एक्सेस किया जा सकता है।
Read More :