International : अब विदेशों में भी बजने लगा UPI का डंका, मोदी ने दी बधाई

By Anuj Kumar | Updated: July 6, 2025 • 7:29 AM

भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। अब कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो भी इस डिजिटल क्रांति से जुड़ गया है। 

भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है। अब कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो भी इस डिजिटल क्रांति से जुड़ गया है। यह पहला कैरेबियाई देश बन गया है जहां भारत का (BHIM) ऐप और UPI सिस्टम शुरू किया गया है। त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अब दुनिया के कुल 8 देश यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो को इस डिजिटल साझेदारी के लिए बधाई दी है। प्रधानमंत्री 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे। इस दौरान दोनों देशों ने डिजिटल तकनीक और सहयोग को लेकर कई अहम समझौते किए। इसमें DigiLocker, ई-साइन, और Government e-Marketplace (GeM) जैसे भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को वहां लागू करने की भी बात हुई।

अब इन 8 देशों में चल रहा है भारतीय UPI

क्या है UPI?

UPI (Unified Payments Interface) भारत का रीयल-टाइम डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है। इसकी मदद से लोग किसी भी समय, कहीं भी मोबाइल ऐप्स जैसे BHIM, Google Pay, PhonePe, Paytm के ज़रिए पैसे ट्रांसफर या भुगतान कर सकते हैं। इसमें आप सिर्फ QR कोड, मोबाइल नंबर, या UPI ID की मदद से भी लेन-देन कर सकते हैं- वह भी बिना बैंक डिटेल्स डाले।

Read more : Argentina : जहां खत्म हो जाती है दुनिया, कैसा है अर्जेंटीना का वो शहर?

# International news # Paper Hindi News # Pm Modi news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #UPI news bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews