“Operation Sindoor: अमेरिका ने मानी भारत की निर्णायक जीत”

By digital | Updated: May 15, 2025 • 11:31 AM

पूर्व पेंटागन अधिकारी और अमेरिकन उद्यम संस्थान(AEI) के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर बुरी तरह से पराजित कर दिया।

रुबिन के अनुसार, भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीजफायर (Ceasefire) की भीख मांग रहा है। उन्होंने इसे एकतरफा कामयाबी करार दिया।

कूटनीतिक मोर्चे पर भारत की बड़ी कामयाबी

माइकल रुबिन ने ज़ोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद वैश्विक फोकस अब पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने वाली रणनीति पर केंद्रित हो गया है। उन्होंने इस बात को प्रमुखता से उठाया कि पाकिस्तानी अधिकारी खुद उग्रवादीयों के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हो रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकवाद और पाकिस्तानी सेना के बीच कोई सीमा रेखा नहीं बची।

सैन्य मोर्चे पर भारत का दबदबा

रुबिन ने कहा कि भारत ने जिस तरह पाकिस्तान के एयरबेस पर सफलतापूर्वक आक्रमण किया, उसने दुश्मन की रीढ़ तोड़ दी। पाकिस्तान अपनी हालत को संभाल भी नहीं पाया और घुटनों के बल बैठकर शांति की गुहार लगाने लगा।

अन्य पढ़ेंIAEA: किराना हिल्स में रेडिएशन लीक की अफवाहें बेबुनियाद
अन्य पढ़ें: Asal-Al Shara’a Meeting: सीरिया में बड़ा बदलाव

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaMilitarySuccess #IndiaPakistan #MichaelRubin #OperationSindoor #PakistanTerrorism #Pentagon #SurgicalStrike #USIndiaRelations