IRAN- ऑपरेशन स्वदेश, ईरान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी शुरू

By Anuj Kumar | Updated: January 16, 2026 • 1:17 PM

नई दिल्ली। ईरान में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों और अस्थिर हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लेकर ‘ऑपरेशन स्वदेश (Operation Swadesh) शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत पहली विशेष फ्लाइट (Specific Flight) आज शुक्रवार को तेहरान से नई दिल्ली पहुंच रही है। विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है, कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Resque Operation) को चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा।

ईरान में करीब 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद

ईरान में इस समय लगभग 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद हैं। इनमें छात्र, कारोबारी, तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य पेशेवर शामिल हैं। इनमें से करीब 2500 से 3000 भारतीय छात्र हैं, जो मुख्य रूप से मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान में रह रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से फिलहाल बचने की सलाह भी जारी की हुई है।

भारतीय छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ पूरा

जम्मू और कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए बताया है, कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। भारतीय दूतावास ने छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी और पासपोर्ट एकत्र कर लिए हैं। छात्रों के पहले बैच को रवानगी के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे तक तैयार रहने के निर्देश दिए गए। पहले बैच में गोलेस्तान यूनिवर्सिटी, शाहिद बहेश्ती यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज और तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र शामिल होंगे।

नागरिकों से विदेश मंत्रालय की अपील

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने पासपोर्ट, वीजा और अन्य जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें और किसी भी आपात स्थिति में भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें। मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की जाएगी।

आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी

भारतीय दूतावास, तेहरान ने सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
989128109115, 989128109109, 989128109102 और 989932179359। इसके अलावा बताए गए ईमेल के जरिए भी मदद ली जा सकती है।

Read Also : IRAN- ईरान के विरोध प्रदर्शनों में गूंजा रजा पहलवी का नाम

रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो तुरंत करें

दूतावास ने यह भी अपील की है कि जो भारतीय नागरिक अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे तुरंत एमईए की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन कराएं। यदि इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण ईरान में मौजूद नागरिक पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं, तो भारत में उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि ‘ऑपरेशन स्वदेश’ के तहत हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

Read More :

# Operation Swadesh News # Resque Operation News # Specific Flight News #Breaking News in Hindi #Delhi news #Hindi News #Iran news #Jammu and Kashmir news #Latest news #passport News