Latest Hindi News : पाक का दावा: सऊदी डिफेंस डील में और देश जुड़ें तो बनेगा ‘इस्लामिक नाटो’

By Anuj Kumar | Updated: October 5, 2025 • 11:37 AM

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार (Deupty PM IShak Dar) ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब के साथ हाल ही में किए गए रणनीतिक रक्षा समझौते में और देशों के शामिल होने से यह ‘नाटो (NATO) जैसा इस्लामिक गठबंधन’ बन सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का नेतृत्व करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

सऊदी-पाकिस्तान डिफेंस डील का मकसद

सऊदी अरब और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए इस डिफेंस समझौते के मुताबिक, किसी एक देश पर हमला दूसरे देश पर हमला माना जाएगा, जो कि नाटो के आर्टिकल 5 जैसा है। डार ने कहा कि यदि और अधिक देश इसमें शामिल होते हैं, तो यह ‘नया नाटो या पूर्वी नाटो’ में परिवर्तित हो सकता है।
हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन इस कदम से पाकिस्तान एक सामूहिक रक्षा और आर्थिक शक्ति बनने का प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान का भविष्य और नेतृत्व का दावा

डार ने कहा, ईश्वर की इच्छा से, पाकिस्तान 57 इस्लामी देशों का नेतृत्व करेगा।” उन्होंने यह भी जोर दिया कि पाकिस्तान पहले से ही परमाणु और मिसाइल शक्ति है, लेकिन अब इसे आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में भी कदम बढ़ाना चाहिए।

हस्ताक्षर समारोह और प्रतिक्रिया

समझौते के हस्ताक्षर समारोह के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि किसी भी देश के विरुद्ध आक्रमण को दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। डार ने यह भी बताया कि कई अरब और गैर-अरब इस्लामी देशों ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए समझौते में शामिल होने में रुचि दिखाई है।
उन्होंने कहा कि कई देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान पाकिस्तान से इस संबंध में संपर्क किया है।

Read More :

# Ishak Dar News # Pakistan news #Breaking News in Hindi #Defence News #Hindi News #Latest news #Saudi Arabia news Nato News