Pakistan: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की विवादित मांग

By Dhanarekha | Updated: January 10, 2026 • 3:57 PM

‘नेतन्याहू को मदुरो की तरह किडनैप करे अमेरिका’

इस्लामाबाद: पाकिस्तान(Pakistan) के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बेहद सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने मांग की है कि अमेरिका को नेतन्याहू(Nethnyahu) को उसी तरह हिरासत में लेना चाहिए, जैसे हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को पकड़ा गया है। आसिफ ने नेतन्याहू को “मानवता का सबसे बड़ा अपराधी” करार देते हुए कहा कि गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ जो अत्याचार हुए हैं, वे इतिहास में अभूतपूर्व हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी जनता दुआ कर रही है कि नेतन्याहू को उनके किए की सजा मिले

गाजा में मानवीय संकट और आईसीसी का वारंट

इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट का भी जिक्र किया। गाजा(Pakistan) में युद्ध के दो साल बीतने के बाद स्थिति भयावह हो चुकी है; अब तक 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या बच्चों की है। रक्षा मंत्री ने उन देशों और नेताओं पर भी सवाल उठाए जो इजराइल का समर्थन कर रहे हैं। इस बयान की संवेदनशीलता को देखते हुए एंकर हामिद मीर ने बीच में ही हस्तक्षेप किया और शो को ब्रेक के लिए रोकना पड़ा।

अन्य पढ़े: ट्रम्प का ग्रीनलैंड मास्टरप्लान

वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई का संदर्भ

ख्वाजा आसिफ का यह बयान अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को सत्ता से हटाकर हिरासत में लेने की घटना के बाद आया है। ट्रंप प्रशासन ने मदुरो पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का आरोप लगाकर उन्हें न्यूयॉर्क के डिटेंशन सेंटर में रखा है। पाकिस्तानी(Pakistan) रक्षा मंत्री इसी कार्रवाई का उदाहरण देते हुए इजराइली पीएम के खिलाफ भी ऐसी ही “सैन्य कार्रवाई” की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान और इजराइल के बीच कोई औपचारिक संबंध नहीं हैं, लेकिन यह बयान दोनों देशों के बीच वैचारिक दुश्मनी को और गहरा करता है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने निकोलस मदुरो का उदाहरण क्यों दिया?

अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन चलाकर राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को गिरफ्तार किया है। ख्वाजा आसिफ इसी तर्ज पर इजराइली पीएम नेतन्याहू की गिरफ्तारी चाहते हैं क्योंकि वह उन्हें गाजा में हो रहे युद्ध अपराधों का मुख्य जिम्मेदार मानते हैं।

गाजा युद्ध के दो साल बाद मानवीय स्थिति क्या है?

गाजा में स्थिति अत्यंत गंभीर है। युद्ध में अब तक 67,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें(Pakistan) लगभग 18,430 बच्चे शामिल हैं। हजारों बच्चे अनाथ हो चुके हैं और राहत एजेंसियों के अनुसार गाजा अब एक शहर नहीं, बल्कि मलबे के ढेर पर बना एक रिफ्यूजी कैंप बनकर रह गया है।

अन्य पढ़े:

#Breaking News in Hindi #GazaWarCrisis #Google News in Hindi #Hindi News Paper #ICCWarCrimes #KhawajaAsif #Netanyahu #NicolasMaduro #PakistanPolitics