Pakistani सेना ने अपने ही देश के बच्चों पर कर दिया ड्रोन हमला, 4 की मौत

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 12:51 PM

पाकिस्तान की सेना ने अपने ही देश के बच्चों पर ड्रोन हमला कर दिया। इससे 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। इस घटना के बाद लोग पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पर भड़क गए हैं।

कुज़दार, बलूचिस्तान: पाकिस्तानी की सेना भारत से मिली हार से बौखलाई हुई है। इसकी ताजा बौखलाहट के शिकार 4 पाकिस्तानी बच्चे बने हैं। बता दें कि पाक आर्मी ने अपने ही देश के बच्चों पर ड्रोन हमला कर दिया। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई। इससे लोग पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से खफा हो गए हैं। बौखलाहट में पाक सेना अब अपने ही बच्चों को मार रही है। घटना खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान की बताई जा रही है, जहां पाकिस्तानी आर्मी के ड्रोन अटैक में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसमें बच्चे और महिलाओं समेत 38 लोग जख्मी हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन से टारगेट कर रिहायशी इलाकों में बम फेंके। देर रात जब बच्चे-महिलाएं नींद में थी, तब कायर पाकिस्तानी आर्मी ने हमला किया। इसमें मासूम बच्चे मारे गए। इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई इलाकों में आक्रोश फूट पड़ा है। 

अक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बच्चों के शवों को लेकर लोगों की भीड़ ने मीर अली कैंटोनमेंट के गेट को जाम कर दिया। वहीं पेशावर में छात्रों ने पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आसिम मुनीर के जवानों की कायराना हरकत पर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। मासूम बच्चों को मारने को लेकर अब तक आसिम मुनीर की आर्मी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। पाकिस्तान सरकार भी खामोश है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब मारे गए बच्चों पर सवाल पूछा गया तो वो दुम दबाकर बिना कुछ बोले भाग खड़े हुए। 

पाकिस्तान में बच्चों की मौत पर बवाल

पाक सेना के ड्रोन से बच्चों की मौत होने पर पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पाकिस्तान के पत्रकार अब इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना के लिए पाकिस्तानी आर्मी का असली चेहरा बता रहे हैं। पहले यह सूचना फैलाई गई कि पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान के कुज़दार जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका हुआ है। यह एक आत्मघाती हमला बताया गया। इसमें एक स्कूल बस को निशाना बनाये जाने की बात बताई गई। 

Read more: Operation Sindoor : सीजफायर नहीं होता तो तबाह हो जाता पाकिस्तान

#Pakistan Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi News News in Hindi Hindi News Headlines हिन्दी समाचार Latest News in Hindi Hindi News Live Hindi Samachar Breaking News in Hindi Headlines in Hindi ताज़ा ख़बर hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार