Pakistan : पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, 1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

By Anuj Kumar | Updated: August 17, 2025 • 1:26 PM

लाहौर। पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) देखने को मिला है। रविवार को पैसेंजर ट्रेन की 4 बोगियां अचानक पटरी से नीचे उतर गईं। इस हादसे में 1 यात्री की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें 2 लोगों की हालत काफी नाजुक है।यह हादसा पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में हुआ। यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन लोधरान रेलवे स्टेशन (Lodhran Railway Station) के पास अचानक बेपटरी हो गई। यह ट्रेन पेशावर से कराची जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

19 लोगों को बचाया

जियो न्यूज के अनुसार, इस हादसे में ट्रेन के 4 कोच बेपटरी होकर बुरी तरह से डैमेज हो गए। ट्रेन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। कम से कम 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

2 की हालत गंभीर

लोधरान की डिप्टी कमिश्नर डॉ.लुबना नाजिर के अनुसार, 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है। हादसे के बाद यह रूट कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं, अब फिर से ट्रेनों का आवागमन चालू हो गया है।

पहले भी बेपटरी हुई ट्रेनें

बता दें कि पिछले सोमवार को मूसा पाक एक्सप्रेस भी डिरेल हो गई थी, जिसमें 5 यात्रियों को चोटें आईं थीं। इससे पहले लाहौर से इस्लामाबाद जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 कोच पटरी से नीचे उतर गए थे, जिसमें 30 यात्री घायल हुए थे।

Read more : USA : ट्रंप हथियारबंद जवानों की करेंगे तैनाती, वॉशिंगटन डीसी बना छावनी

# Lodhran Railway Station news # Pakistan news # Train accident news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Musa pak express news