International : चीनी मीडिया में छाई पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात

By Anuj Kumar | Updated: September 1, 2025 • 7:39 PM

बीजिंग,। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की रविवार को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें पूरी दुनिया में छा गई हैं, चाहे वो पश्चिमी मीडिया हो या फिर साउथ एशिया। खासतौर पर भारत और चीन के मीडिया में इस शिखर सम्मेलन को काफी तवज्जो दी जा रही है। चीन की मीडिया में भी इसे लेकर उम्मीद जताई गई है कि ये मीटिंग भारत-चीन के रिश्तों को पूरे साउथ एशिया को नई उम्मीद देगी।

शी जिनपिंग ने दिया साझेदारी का संदेश

बैठक में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और भारत को एक-दूसरे को प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि साझेदार के रूप में देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘ड्रैगन (Dragon) और हाथी’ का यह सहयोग न केवल दोनों देशों को फायदा देगा, बल्कि इससे वैश्विक दक्षिण को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही यह समावेशी विकास और स्थिरता को बढ़ावा देगा।

सीमा विवाद पर आपसी समझदारी की बात

शी ने इस मीटिंग के दौरान सीमा विवाद को बातचीत और आपसी समझदारी से सुलझाया जाना चाहिए ताकि यह व्यापक रिश्तों पर असर न डाले। वहीं पीएम मोदी की ओर से भी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ओर से सीमा मुद्दे को न्यायसंगत और आपसी सहमति से हल करने की इच्छा जताई।

आर्थिक सहयोग पर खास ज़ोर

बैठक में आर्थिक सहयोग पर भी खास ज़ोर दिया गया क्योंकि दोनों देश आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के अहम स्तंभ हैं और मिलकर दुनिया के लगभग 20 प्रतिशत जीडीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ‘दीवारें नहीं, पुल बनाएं’ की सोच के तहत भारत और चीन मिलकर यह संदेश दे सकते हैं कि सहयोग ही भविष्य का रास्ता है।

75 साल की कूटनीतिक यात्रा में नया पड़ाव

यह बैठक दोनों नेताओं के बीच 2024 में कजान में हुई सफल बातचीत के बाद हो रही है और इसे चीन-भारत संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। चीन के प्रमुख अखबार ने इसे दो पड़ोसियों की ऐसी मुलाकात बताया है, जो कमाल कर देगी। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। दोनों देशों ने एससीओ की मूल भावना- आपसी विश्वास, समानता और साझा विकास के अनुरूप एक नई साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ाया है।

Read More :

#Breaking News in Hindi #China Media news #Dragon news #Hindi News #Latest news #PM Modi news #SCO news #XI Jinping news