प्रधानमंत्री मोदी का श्रीलंका दौरा: कोलंबो में हुआ भव्य स्वागत

By digital@vaartha.com | Updated: April 5, 2025 • 7:57 AM

कोलंबो, श्रीलंका – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को श्रीलंका की आधिकारिक प्रस्थान पर कोलंबो पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारी बरसात के बावजूद उनका गर्मजोशी से अगवानी किया गया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर भव्य अगवानी समारोह की नेतृत्व की। प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

यह यात्रा राष्ट्रपति दिसानायके के पद ग्रहण के बाद मोदी की पहली और कुल मिलाकर चौथी श्रीलंका प्रस्थान किया है। मोदी इससे पहले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद कोलंबो पहुंचे। इस यात्रा का न्योता उन्हें पिछले दिसंबर में श्रीलंका राष्ट्रपति की हिन्दुस्तान यात्रा के दौरान मिला था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कोलंबो उपस्थित हूं। हवाई अड्डे पर स्वागत करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद है। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की इंतजार कर रहा हूं।”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भारतीय समुदाय द्वारा किए गए अगवानी की प्रशंसा करते हुए लिखा,“बरसात भी उनके उत्साह को नहीं रोक सकी। मैं उनके प्रेम और अपनापन से अभिभूत हूं।”

कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके ने संयुक्त रूप से संपुर सौर ऊर्जा परियोजना का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। यह परियोजना दोनों देशों के बीच ऊर्जा स्थान में सहयोग का एक प्रयोजनीय उदाहरण है।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इंडिया-श्रीलंका संबंधों पर समीक्षा करते हुए कहा, “हमारा रिश्ता साझा संस्कार, धर्म और इतिहास में गहराई से रचा-बसा है। श्रीलंका हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति का मुख्य हिस्सा है।”

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच दुतरफा सहयोग को और ताकत प्रदान करने की दिशा में एक प्रयोजनीय कदम मानी जा रही है।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Hindi News Paper BIMSTEC Summit breakingnews Colombo news delhi India Sri Lanka relations latestnews PM Narendra Modi Sampur Solar Project Sri Lanka visit trendingnews