Latest Hindi News : हादसे का शिकार होते-होते बचा राष्ट्रपति ट्रंप का विमान, मचा हड़कंप

By Anuj Kumar | Updated: September 19, 2025 • 9:37 AM

वाशिंगटन। एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) को लेकर उड़ान भर रहा विशाल एयरफोर्स वन एक अनोखे हादसे का हिस्सा बनते-बचते रह गया।

न्यूयॉर्क के आकाश में टकराव की स्थिति

यह घटना उस समय हुई जब न्यू जर्सी के मॉरिस्टाउन एयरपोर्ट (Morristown Airport) से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरने वाला राष्ट्रपति का विमान, न्यूयॉर्क के आकाश में स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट 1300 के बेहद करीब आ गया। रिपोर्ट के अनुसार, स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन जा रहा था।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सतर्कता

दोनों विमान लॉन्ग आइलैंड के ऊपर समान ऊंचाई पर उड़ रहे थे और उनके रास्ते एक-दूसरे से टकराने की संभावना बन रही थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने स्पिरिट के पायलटों को तुरंत सतर्क किया और बार-बार जोर देकर कहा— “स्पिरिट 1300, अभी 20 डिग्री दाईं ओर मुड़ें।”
इस चेतावनी का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कंट्रोलर ने बताया कि उनके बाईं ओर मात्र 9 से 12 किमी की दूरी पर एक नीले-सफेद रंग का विशाल बोइंग 747 (एयरफोर्स वन) मौजूद है।

जांच और बयान

बाद में फ्लाइट डेटा से पता चला कि दोनों विमान करीब 17 किमी की दूरी पर रहते हुए समानांतर उड़ान भर रहे थे। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बयान जारी किया कि दोनों विमान सुरक्षित दूरी पर थे और किसी तरह का खतरा नहीं था। स्पिरिट एयरलाइंस ने भी कहा कि उनके पायलटों ने एटीसी के सभी निर्देशों का पालन किया और विमान बोस्टन में सुरक्षित उतरा।

ब्रिटेन पहुंचकर हुआ स्वागत

इस बीच, एयरफोर्स वन सुरक्षित रूप से ब्रिटेन के स्टानस्टेड एयरपोर्ट पर उतरा।
यहाँ राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत अमेरिकी राजदूत वॉरेन स्टीफेंस और किंग चार्ल्स-3 के प्रतिनिधि विस्काउंट हूड ने किया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया हेलीकॉप्टर से विंडसर कैसल पहुंचे, जहां प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने उनका औपचारिक स्वागत किया।

Read More :

# Airforce one News # Morristown Airport News #Breaking News in Hindi #Donald Trump news #Hindi News #Latest news #Melania Trump News #Social Media Airport News