Shahid Afridi: शाहबाज शरीफ ने अफरीदी को किया सम्मानित

By digital | Updated: May 19, 2025 • 4:45 PM

भारत के खिलाफ झूठ और नफरत फैलाने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को अब पाकिस्तान सरकार ने बाकायदा सम्मानित किया है। इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने शाहिद अफरीदी को अवार्ड दिया। यह वही अफरीदी हैं जिन्होंने कश्मीर से लेकर भारत के खिलाफ लगातार झूठे और उकसाने वाले बयान दिए हैं।

भारत विरोधी अफरीदी की गतिविधियां

Shahid Afridi: हाल ही में जब हिन्दुस्थान ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए आतंकियों पर करारा प्रहार किया, तो पूरा पाकिस्तान बौखला गया। ऐसे वक्त में शाहिद अफरीदी फिर सामने आए और अपने पूर्व रवैये पर कायम रहे। उन्होंने सीजफायर की एलान के बाद कराची की सड़कों पर रैली निकाली और हिन्दुस्थान पर फर्जी आरोप लगाए।

अफरीदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य दिखाता है कि अफरीदी सिर्फ पूर्व क्रिकेटर नहीं बल्कि पाक सेना और सरकार के प्रोपगेंडा का हिस्सा बन चुके हैं।

अफरीदी का भारत विरोधी इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब शाहिद अफरीदी ने भारत विरोधी बयान दिया हो:

पाकिस्तान की मानसिक स्थिति पर सवाल

पाकिस्तान के इस कदम पर सवाल उठना लाजमी है कि जब पूरी दुनिया आतंकवाद की निंदा कर रही है, तब पाकिस्तान ऐसे लोगों को सम्मानित कर क्या समाचार देना चाहता है? एक ओर भारत में लोग आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हो रहे हैं, वहीं पाकिस्तान अपने यहां झूठ, नफरत और कट्टरता को पुरस्कार दे रहा है।

अन्य पढ़ेंBJP: रितेश पांडेय ने अली खान की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
अन्य पढ़ें: Balochistan: पाक सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप

# Paper Hindi News #AntiIndia #Breaking News in Hindi #FakePropaganda #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaPakistan #KashmirIssue #OperationSindoor #PakArmy #PakistanPM #ShahidAfridi #ShehbazSharif #TerrorSupport