Tharoor vs Tharoor: कूटनीति मंच पर बाप-बेटे का सवाल

By digital | Updated: June 6, 2025 • 1:14 PM

Ishan Tharoor: न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स’ (CFR) में गुरुवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब मंच पर बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी सांसद और पूर्व विदेश राज्यमंत्री डॉ. शशि थरूर से उनके ही बेटे और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ईशान थरूर (Ishan Tharoor) ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की भूमिका पर तीखा सवाल दागा।

क्या था सवाल, और क्या दिया गया जवाब?

ईशान ने अपना सवाल यूं रखा
“क्या किसी सरकारी वार्ताकार ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत मांगे थे? और पाकिस्तान के इनकार को भारत किस रूप में देखता है?”

इस पर हॉल में मौजूद सभी लोग मुस्कुरा दिए। शशि थरूर ने भी चुटकी लेते हुए कहा
“इसे सवाल पूछने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए, ये मेरा बेटा है!”

Ishan Tharoor
शशि थरूर का जवाब: “हमने बिना सबूत के कोई कार्रवाई नहीं की”

थरूर ने गंभीरता से प्रत्युत्तर देते हुए कहा
“भारत ने ऑपरेशन सिंदूर बिना पुख्ता सबूत के नहीं चलाया। किसी ने हमसे सबूत नहीं मांगे, लेकिन मीडिया ने जरूर यह सवाल उठाया।”

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान भले ही बार-बार इनकार करता रहे, लेकिन भारत के पास ठोस प्रमाण थे, जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर साझा भी किए गए।

वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर तारीफें

CFR में हुई यह पूरी वार्तालाप रिकॉर्ड की गई और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
लोगों ने शशि थरूर की पारदर्शिता और ईशान थरूर की पेशेवर निष्पक्षता की बहुत प्रशंसा की।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की निर्णायक कार्रवाई

कुछ ही दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी आक्रमण में कई जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया, जिसने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत की कूटनीति का नया चेहरा

शशि थरूर का यह दौरा एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तहत हुआ था, जिसका ध्येय ऑपरेशन सिंदूर के पीछे भारत की कूटनीतिक सोच और सुरक्षा दृष्टिकोण को दुनिया के सामने रखना था।

अन्य पढ़ें: Space Mission: ट्रंप-मस्क विवाद और भारत मिशन
अन्य पढ़ें: Trump and Epstein: एक दोस्ती जो आज बनी है विवाद

# Paper Hindi News #CFR #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaPakistan #IshanTharoor #OperationSindoor #PahalgamAttack #ShashiTharoor #ViralVideo