Latest Hindi News : दुनिया भर की महिलाओं को ठगने वाला अपराधी अब इंटरपोल की गिरफ्त में

By Anuj Kumar | Updated: October 9, 2025 • 11:55 AM

लंदन । ब्रिटेन, अमेरिका और भारत समेत कई देशों में महिलाओं को ठगने वाला आरोपी अब इंटरपोल (Interpol) के हत्थे चढ़ गया है। अर्जेंटीना में इंटरपोल और स्थानीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में नाइजीरिया के नागरिक को गिरफ्तार किया गया। यह पहली बार है जब किसी ऐसे भगोड़े को पकड़ा गया है, जिसके खिलाफ इंटरपोल नोटिस जारी था।

अर्जेंटीना और ब्राजील की संयुक्त सफलता

इस गिरफ्तारी में अर्जेंटीना की फेडरल पुलिस और एयर सिक्योरिटी पुलिस ब्राजील ने मिलकर भाग लिया। एजेंसियों के बीच समन्वय और रियल-टाइम जानकारी के आदान-प्रदान ने इस कार्रवाई को सफल बनाया। यह गिरफ्तारी इंटरपोल के ग्लोबल ऑपरेशन जैकाल (Operation Jaikal) के तहत की गई है।

आरोपी पर रोमांस स्कैम का आरोप

गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि उसने हजारों महिलाओं को ऑनलाइन रोमांस स्कैम (Romance Scam) का शिकार बनाया और उनसे पैसे ठगे। इसके जरिए उसने भारत समेत कई देशों की महिलाओं को निशाना बनाया और एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम नेटवर्क संचालित किया।

पायलट प्रोजेक्ट और तकनीकी पहल की सफलता

यह गिरफ्तारी इंटरपोल के जनवरी 2025 में लॉन्च किए गए पायलट प्रोजेक्ट की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। प्रोजेक्ट का उद्देश्य सदस्य देशों को अपराध से अर्जित संपत्तियों को ट्रैक और बरामद करने में मदद करना है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कदम आने वाले समय में साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से निपटने की दिशा में अहम साबित हो सकता है

Read More :

# Arjentina News # Fedral Police News # Latest news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Interpol News #Nijirea News Romance Scam News