America : नियाग्रा फॉल्स से लौट रही टूरिस्ट बस पलटी, 5 की मौत, 25 घायल

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 10:56 AM

वाशिंगटन। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। रविवार देर रात पर्यटकों से भरी एक बस नियाग्रा फॉल्स (Niyagra False) से लौटते वक्त अचानक पलट गई। इस हादसे में बिहार (Bihar) के शंकर कुमार झा समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई बच्चों और बुजुर्गों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक यह टूरिस्ट बस नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी (Newyork City) की ओर जा रही थी। नियाग्रा फॉल्स अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित दुनिया का एक बड़ा टूरिस्ट स्थल है। बस में भारत, चीन और फिलीपींस के पर्यटक सवार थे। यात्रा के दौरान अचानक बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। यह भीषण हादसा नियाग्रा फॉल्स से करीब 64 किलोमीटर दूर हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, जिन्हें क्रेन और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस और राहत दल ने घंटों मशक्कत के बाद घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया।

मृतकों की पहचान

न्यूयॉर्क पुलिस ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान की पुष्टि की है। इनमें शामिल हैं –

इनमें शंकर कुमार झा के निधन की खबर से बिहार के मधुबनी जिले में मातम पसरा हुआ है। परिजन का कहना है कि वे अमेरिका घूमने के लिए कुछ ही दिन पहले गए थे।

ड्राइवर और बस की स्थिति

पुलिस जांच के मुताबिक यह बस 2005 वैन वूल बस एंड कोच थी, जिसे स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क की एक कंपनी संचालित कर रही थी। बस चालक का नाम बिन शाओ (55), फ्लशिंग, न्यूयॉर्क बताया गया है।
जांच में यह साफ हुआ है कि ड्राइवर ने न तो शराब पी रखी थी और न ही बस में कोई तकनीकी खराबी थी। हादसे के पीछे की असली वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा है कि हादसे के तकनीकी और मानवीय कारणों की गहन जांच की जा रही है।

घायलों का इलाज

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल लोगों को आसपास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कई घायल यात्रियों की हालत गंभीर है लेकिन लगातार इलाज जारी है।

प्रवासी भारतीयों में सदमा

इस हादसे की खबर फैलते ही अमेरिका और भारत के प्रवासी भारतीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। न्यूयॉर्क में बसे भारतीय मूल के लोगों ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है। वहीं भारत सरकार ने भी अमेरिका में भारतीय दूतावास को निर्देश दिया है कि वह पीड़ित परिवारों से संपर्क कर आवश्यक सहायता प्रदान करे।

पुलिस का आधिकारिक बयान

न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ट्रूप कमांडर ने मीडिया को बताया हमने जांच में पाया है कि बस में न तो कोई तकनीकी खराबी थी और न ही ड्राइवर ने शराब या नशा किया था। हादसे की असली वजह जानने के लिए दुर्घटना पुनर्निर्माण (Accident Reconstruction) टीम काम कर रही है।”

Read More :

# America news # Breaking News in hindi # Latest news # Network City news # Niyagra False news #Bihar News #Hindi News