Trade deal: ट्रम्प-भारत ट्रेड डील फेल

By Dhanarekha | Updated: August 5, 2025 • 5:56 PM

यह बात बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस बोले

उन्होंने कहा हमने 17% टैरिफ कम कराया, इससे बांग्लादेश की कपड़ा इंडस्ट्री को फायदा होगा

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील(Trade deal) करने में भारत फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि समझौता न होने की वजह से भारत को अब 25% टैरिफ देना पड़ेगा, जो बांग्लादेश के मुकाबले ज्यादा है

बांग्लादेश ने अमेरिका से टैरिफ 17% कम करवाया

अमेरिका ने बांग्लादेश(Bangladesh) पर 20% टैरिफ लगाया है। इससे पहले अप्रैल में अमेरिका ने बांग्लादेश पर 37% टैरिफ लगाया था। यानी कि बांग्लादेश 4 महीने में अमेरिका से 17% टैरिफ कम कराने में कामयाब रहा।

यूनुस ने इसका श्रेय अपने टैरिफ को लेकर अमेरिका से बातचीत करने वाले अधिकारियों को दिया। उन्होंने इसे कूटनीतिक जीत बताया और कहा कि इससे बांग्लादेश की कपड़ा इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी।

बांग्लादेश की कपड़ा इंडस्ट्री को फायदा

यूनुस ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा- बांग्लादेश को मिली टैरिफ दर उसके कपड़ा इंडस्ट्री के प्रतिस्पर्धियों जैसे श्रीलंका, वियतनाम, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बराबर है, जिन्हें 19% से 20% के बीच टैरिफ दर मिली थी।

यूनुस ने कहा एक समान टैरिफ के कारण बांग्लादेश के कपड़ा इंडस्ट्री पर कोई असर नही पड़ेगा।

वहीं, बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रमुख वार्ताकार डॉ. खलीलुर रहमान ने कहा, ‘हम ज्यादा टैरिफ देने से सफलतापूर्वक बच गए हैं।

कपड़ा इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है

बांग्लादेश की कपड़ा इंडस्ट्री देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। बांग्लादेश की कपड़ा इंडस्ट्री चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट (RMG) निर्यातक इंडस्ट्री है।

कपड़ा इंडस्ट्री देश की जीडीपी का 11% और कुल निर्यात (एक्सपोर्ट) आय में 80% से अधिक योगदान देता है। इस इंडस्ट्री में 40 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।

व्यापार समझौता क्या है?
व्यापार समझौता दो या दो से अधिक देशों के बीच होने वाला एक समझौता है, जिसका उद्देश्य आपसी व्यापार को आसान बनाना होता है। इसमें टैरिफ (आयात शुल्क), कोटा और अन्य व्यापार बाधाओं को कम करने या हटाने के नियम शामिल होते हैं।

व्यापार समझौते से क्या लाभ होते हैं?
व्यापार समझौते से कई लाभ होते हैं, जैसे:

आर्थिक विकास: व्यापार बढ़ने से देशों की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलता है।

रोजगार के अवसर: निर्यात बढ़ने से नए रोजगार पैदा होते हैं।

कम कीमत: आयात शुल्क घटने से उपभोक्ताओं को सामान सस्ती दरों पर मिलते हैं।

नए बाजार तक पहुँच: कंपनियों को विदेशी बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने का मौका मिलता है।

मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement – FTA) क्या है?
मुक्त व्यापार समझौता एक प्रकार का व्यापार समझौता है, जिसमें सदस्य देशों के बीच व्यापार होने पर लगभग सभी टैरिफ और व्यापार बाधाओं को समाप्त कर दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के बीच बिना किसी प्रतिबंध के सामानों और सेवाओं का आदान-प्रदान करना है।

अन्य पढें: USA ने कहा ,भारत रूस से नहीं खरीदेगा तेल… 25% टैरिफ वार

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bangladesh news India America Trade news International News