Latest Hindi News : 79 की उम्र में भी फिट हैं ट्रंप, व्हाइट हाउस डॉक्टर ने बताया सेहत का राज

By Anuj Kumar | Updated: October 12, 2025 • 9:28 AM

वाशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की हालिया मेडिकल जांच रिपोर्ट में उन्हें ‘एक्सेप्शनल हेल्थ’ (बेहद उत्कृष्ट स्वास्थ्य) में बताया गया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप की कार्डियक एज उनकी वास्तविक उम्र से 14 साल कम है। यह मूल्यांकन व्हाइट हाउस के डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने किया और इसकी जानकारी प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट (Kairoline Levit) ने दी।

79 की उम्र में भी ‘यंग हार्ट’

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप वर्तमान में 79 वर्ष के हैं और जनवरी में जब उन्होंने दोबारा व्हाइट हाउस की कमान संभाली, तब वे अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए। हालांकि, उनकी फिटनेस रिपोर्ट बताती है कि उनका शरीर और हृदय दोनों ही उम्र से कहीं अधिक युवा स्थिति में हैं।

डॉ. बारबाबेला ने रिपोर्ट में लिखा —

“राष्ट्रपति ट्रंप की कार्डियोवैस्कुलर, पल्मोनरी, न्यूरोलॉजिकल और फिजिकल परफॉर्मेंस सभी बेहतरीन स्थिति में हैं।”

सभी जरूरी वैक्सीन और टेस्ट पूरे

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपनी आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्रा से पहले वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण, फ्लू वैक्सीन, और अपडेटेड कोविड-19 बूस्टर डोज ले ली है। जांच वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुई, जो परंपरागत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के स्वास्थ्य (Health) मूल्यांकन का प्रमुख केंद्र रहा है।

कार्डियक एज 14 साल कम, फिटनेस पर मिली डॉक्टरों की तारीफ

ईसीजी जांच में पाया गया कि ट्रंप की कार्डियक एज उनकी वास्तविक उम्र से करीब 14 साल कम है — जो दिल की कार्यक्षमता और संपूर्ण स्वास्थ्य का सकारात्मक संकेतक है। अप्रैल में हुए उनके पिछले विस्तृत मेडिकल परीक्षण में भी डॉक्टरों ने उनकी फिटनेस और नियमित गोल्फ खेलने की आदत की सराहना की थी।

बाइडेन से तुलना में बना ‘हेल्थ एडवांटेज’

रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी फिटनेस को लेकर उठे सवालों के बीच 2024 की चुनावी दौड़ से खुद को अलग कर लिया था। ट्रंप ने पिछली चुनावी रैलियों में अपने आप को बाइडेन से अधिक ऊर्जावान और फिट बताकर स्वास्थ्य को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना दिया था।

Read More :

# ECG News #America news #Biden news #Breaking News in Hindi #Donald Trump news #Hindi News #Latest news #Vaccine news #White House News