USA: लीबिया में फिलिस्तीनियों को बसाने की ट्रंप योजना पर विवाद

By digital | Updated: May 17, 2025 • 4:25 PM

गाजा संकट: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई स्कीम के तहत गाजा पट्टी से करीब 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने पर विचार कर रहे हैं। एक प्रतिवेदन के मुताबिक, NBC न्यूज ने दावा किया है कि ट्रंप प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है और लीबिया की नेतृत्वकारी इकाइयों से इस संबंध में वार्तालाप भी हुई है।

धनराशि जारी करने की शर्त

प्रतिवेदन में कहा गया है कि अमेरिका लीबिया को अरबों डॉलर की आर्थिक सहायता देने की मुस्तैदी में है, जो पहले रोक दी गई थी। यह सहायता केवल इसी शर्त पर दी जाएगी कि लीबिया फिलिस्तीनी शरणार्थियों को स्थायी रूप से बसाने के लिए सहमत हो।

सरकारी इनकार और असहमति

हालांकि, इस योजना को लेकर अमेरिका और लीबिया दोनों ही सरकारों ने इनकार किया है।

हमास और फिलिस्तीनी नेताओं की प्रतिक्रिया

हमास के वरिष्ठ अधिकारी बासेम नईम ने इस योजना को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा:
“फिलिस्तीनी अपनी मातृभूमि से गहरे जुड़े हैं और वे अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे। हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीन की रक्षा करेंगे।”

पृष्ठभूमि और ट्रंप की सोच

अन्य पढ़ेंDonald Trump: UAE में ट्रंप का भव्य स्वागत, अल-अय्यला डांस आकर्षण
अन्य पढ़ेंAttack on Salman Rushdie: हादी मतार को 25 साल की जेल

# Paper Hindi News #DonaldTrump #GazaCrisis #Google News in Hindi #Hindi News Paper #LibyaRelocation #MiddleEastConflict #Palestine #TrumpPlan