Trump: ओवल ऑफिस में ट्रंप-रामफोसा की मजेदार लेकिन तीखी मुलाकात

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 4:33 PM

Trump Ramaphosa Meeting: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच हुई ओवल ऑफिस मीटिंग की प्रारंभ एक हल्के-फुल्के मजाक से हुई।

जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या वे 400 मिलियन डॉलर का कतरी विमान एक उपहार के तौर पर स्वीकार करेंगे, तो रामफोसा ने माहौल को हल्का करने की प्रयास करते हुए मुस्कराते हुए कहा, “मेरे पास आपको देने के लिए कोई विमान नहीं है।”

इस मजाक पर ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया, “अगर आपका देश अमेरिकी वायुसेना को विमान देगा, तो मैं अवश्य लूंगा।” इसपर कमरे में ठहाके गूंज उठे, लेकिन विषय यहीं नहीं थमा।

सवाल-जवाब में तनाव, ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया

जब उसी रिपोर्टर ने ट्रंप से यह पूछा कि क्या इस तरह का महंगा तोहफा लेना नैतिक होगा, तो ट्रंप भड़क उठे। उन्होंने पत्रकार को फटकारते हुए कहा, “तुम एक बुरे पत्रकार हो, तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए।” माहौल अचानक गंभीर हो गया।

रामफोसा ने फिर हस्तक्षेप करते हुए हल्के अंदाज में दोहराया, “माफ कीजिए, लेकिन मेरे पास आपको देने के लिए कोई विमान नहीं है। ”इस पर ट्रंप ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “काश आप प्लेन दे पाते.” और दोनों नेताओं के बीच फिर से माहौल कुछ सहज हुआ।

ट्रंप ने उठाया श्वेत किसानों का मुद्दा, रामफोसा ने किया खंडन

Trump Ramaphosa Meeting: वार्तालाप के अगले हिस्से में ट्रंप ने रामफोसा को एक वीडियो दिखाया जिसमें दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में कथित रूप से मारे गए श्वेत किसानों के दफन स्थान दिखाए गए थे। ट्रंप ने दावा किया, “ये सभी श्वेत किसानों के दफन स्थल हैं, और इनकी संख्या हजार से अधिक है।”

रामफोसा ने वीडियो देख शांत प्रतिक्रिया दी और फुटेज के स्रोत की जानकारी मांगी। उन्होंने ट्रंप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “दक्षिण अफ्रीका में कसूर अवश्य है, लेकिन उसके सबसे बड़े शिकार अश्वेत लोग होते हैं।”

ट्रंप ने इसपर पलटवार करते हुए कहा, “लेकिन जिनकी हत्या हो रही है, वे अश्वेत नहीं हैं।” इस पर वार्तालाप थोड़ी गर्म हो गई, हालांकि दोनों नेताओं ने संयम बनाए रखा।

अन्य पढ़ें: Child Labour: तिरुपति में कर्ज के बदले गिरवी रखा बेटा, मौत ने ली जान
अन्य पढ़ें: Vande Bharat: विजयवाड़ा में जून से शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन डिपो

# Paper Hindi News #DiplomaticMeeting #Google News in Hindi #Hindi News Paper #InternationalNews #OvalOffice #Ramaphosa #SouthAfrica #Trump #USPolitics