USA- ट्रंप का ऐतिहासिक कदम, 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संधियों से अमेरिका ने तोड़ा नाता

By Anuj Kumar | Updated: January 8, 2026 • 12:33 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका को 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संधियों से बाहर निकालने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसमें भारत-फ्रांस (India- France) के नेतृत्व वाला अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) भी शामिल है, जो भारत की प्रमुख जलवायु कूटनीतिक पहल माना जाता है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये संस्थाएं अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के विपरीत हैं, इसलिए अब अमेरिका इनकी वित्तीय और प्रशासनिक भागीदारी समाप्त करेगा।

अमेरिका का ISA और अन्य संगठनों से अलग होना

इस फैसले में 31 संयुक्त राष्ट्र निकाय और 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन शामिल हैं, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, यूएन महिला, यूएन जनसंख्या कोष, अंतरसरकारी जलवायु परिवर्तन पैनल (IPCC), शांति निर्माण आयोग और यूएन व्यापार एवं विकास सम्मेलन प्रमुख हैं।

भारत के लिए कूटनीतिक झटका

ISA में अमेरिका की भागीदारी खत्म होने से भारत की वैश्विक नेतृत्व छवि और स्वच्छ ऊर्जा पहल को झटका लग सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी वापसी से बहुपक्षीय वित्त और निजी निवेश पर असर पड़ सकता है और जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक सहमति बनाने में भारत को अतिरिक्त कूटनीतिक प्रयास करने पड़ सकते हैं।

वैश्विक संदेश और बहुपक्षीय सहयोग पर असर

हालांकि ISA के 100+ देश सदस्य हैं और भारत-फ्रांस नेतृत्व जारी रहेगा, अमेरिका का अलग होना वैश्विक संदेश के स्तर पर नकारात्मक संकेत देता है। इससे स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु एजेंडों पर बहुपक्षीय सहयोग की गति धीमी पड़ सकती है।

भारत की रणनीति: वैकल्पिक साझेदारी और फंडिंग

भारत के लिए अब यह जरूरी होगा कि यूरोप, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत देशों के साथ सहयोग बढ़ाया जाए और वैकल्पिक फंडिंग तंत्र मजबूत किया जाए, ताकि अमेरिकी कदम से पैदा हुई रिक्तता को भरा जा सके।

व्हाइट हाउस का आदेश और अमेरिकी अधिकारी प्रतिक्रिया

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया है कि इन संगठनों पर अमेरिका का वित्तपोषण और भागीदारी यथाशीघ्र समाप्त की जाएगी। ट्रंप ने सभी संघीय विभागों और एजेंसियों को इस आदेश को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत माइक वॉल्ट्ज ने कहा, “अमेरिका अब उन संस्थाओं को न तो धन देगा और न ही उनमें भागीदारी करेगा, जो अमेरिकी हितों को पूरा नहीं करतीं।” विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इन संगठनों को “अनावश्यक, कुप्रबंधित, अपव्ययी और वैचारिक एजेंडे से ग्रस्त” बताया।

पूर्व नीतियों का सिलसिला जारी

ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र के आलोचक रहे हैं। अपने दूसरे कार्यकाल में उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते, यूएन मानवाधिकार परिषद और यूएनआरडब्ल्यूए से दूरी बनाई थी

क्या डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हैं?

डोनाल्ड जॉन ट्रम्प (जन्म 14 जून, 1946) एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ, मीडिया व्यक्तित्व और व्यवसायी हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं। रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य, उन्होंने 2017 से 2021 तक 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

Read More :

#Africa News #Breakng News in hindi #Donald Trump news #Hindi News #India France News #IPCC News #ISA News #Latest news