Latest Hindi News : Semarang-अंधी रफ्तार में अनियंत्रित बस पलटी, 15 लोग मरे, 19 घायल

By Anuj Kumar | Updated: December 22, 2025 • 1:46 PM

सेमारंग । सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में क्राप्याक टोल एग्जिट के पास सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रोड बैरियर (Road Barrier) से टकराई और पलट गई। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 19 गंभीर रूप से घायल हुए।

रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण

सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि राहत और बचाव अभियान कठिन रहा। बस के शीशे टूट चुके थे और अंदर घुसने का रास्ता बंद था। बचाव दल को विशेष उपकरणों का इस्तेमाल करके घायल यात्रियों तक पहुंचना पड़ा।

घायलों का इलाज और जांच जारी

सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस और संबंधित एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं।

जकार्ता में आग की घटना ने बढ़ाया खतरा

कुछ ही दिनों पहले जकार्ता में एक रिहायशी घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। आग बुझाने के लिए 10 फायर इंजनों को मौके पर लगाया गया। प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। सड़क और अग्नि सुरक्षा को लेकर लगातार बढ़ रही घटनाओं ने इंडोनेशिया (Indonesia) में सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।

Read More :

#Hindi News #Indonesia News #Jakarta News #Latest news #Road Barrier News #Semarang News #Shorts Circuit News #Toll Exit News