US Iran strike threat : ईरान पर हमला तय है? ट्रंप का पुराना रिकॉर्ड क्या कहता है?

By Sai Kiran | Updated: January 16, 2026 • 8:15 AM

US Iran strike threat : ईरान पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। विश्लेषकों का कहना है कि Donald Trump का पिछला रिकॉर्ड बताता है कि जब कूटनीति काम करती दिख रही होती है, तब भी वह सैन्य हमले का रास्ता चुन सकते हैं। वेनेजुएला और ईरान इसके उदाहरण माने जाते हैं।

तेहरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में ट्रंप ने कई दिनों तक ईरान पर हमले की धमकी दी थी। हालांकि बुधवार शाम को उन्होंने अपने बयान में नरमी दिखाई। ट्रंप ने कहा कि ईरान में हत्याएं रुक गई हैं और तेहरान ने उनके प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं दी जाएगी।

इसके बावजूद ट्रंप ने ईरान पर हमले की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया। भले ही हमले के तर्क को कमजोर किया गया हो, लेकिन अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल के अंत के करीब पहुंच चुके ट्रंप के पिछले फैसलों को देखते हुए आने वाले दिनों में ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका बनी हुई है।

अन्य पढ़े: UP- सीएम योगी ने दी लोहड़ी की बधाई, समाज में भाईचारे को मजबूत करने की अपील

कूटनीति के बीच वेनेजुएला पर कार्रवाई

अगस्त से अमेरिका ने कैरेबियन सागर में दशकों की सबसे (US Iran strike threat) बड़ी सैन्य तैनाती की। अमेरिकी सेना ने बिना सबूत दिए दावा किया कि ड्रग्स ले जा रही 30 से ज्यादा नौकाओं को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई। इसी दौरान ट्रंप और उनकी टीम ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति Nicolás Maduro पर बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी चलाने के आरोप लगाए।

इन हमलों के बीच ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका वेनेजुएला की जमीन पर भी हमला कर सकता है। लेकिन नवंबर के अंत में ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मादुरो से बातचीत की है। कुछ दिनों बाद मादुरो ने भी इस बातचीत की पुष्टि करते हुए इसे “सौहार्दपूर्ण” बताया।

इसके बाद अमेरिका ने वेनेजुएला में कथित ड्रग बोट्स के लिए इस्तेमाल होने वाले एक डॉकिंग केंद्र पर हमला किया। 1 जनवरी को मादुरो ने अमेरिका से बातचीत के संकेत दिए और कहा कि वह ड्रग तस्करी के मुद्दे पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी कंपनियों को तेल तक पहुंच देने पर भी चर्चा के लिए तैयार हैं। इस तरह ट्रंप को वह हासिल होता दिखा, जिसकी वह लंबे समय से कोशिश कर रहे थे—तेल तक पहुंच और ड्रग्स पर नियंत्रण।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews global security analysis international politics news Iran protests US response latestnews Middle East Tensions Trump Iran attack news Trump military action history US foreign policy Iran US Iran relations US Iran strike threat Venezuela US strikes