US snowstorm : अमेरिका में बर्फीला कहर! 16 राज्यों में इमरजेंसी?

By Sai Kiran | Updated: January 24, 2026 • 7:36 PM

US snowstorm : अमेरिका में भीषण बर्फीला तूफान तबाही मचा रहा है। टेक्सास से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 2,000 मील के इलाके में इसका असर देखा जा रहा है। लगभग 20 करोड़ लोग इस भीषण ठंड और बर्फबारी की चपेट में हैं। हालात को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी समेत 16 से ज्यादा राज्यों में आपातकाल घोषित किया गया है।

आर्कटिक क्षेत्र से आई अत्यधिक ठंडी हवाओं और शक्तिशाली तूफानी सिस्टम के कारण भारी हिमपात, फ्रीज़िंग रेन और स्लीट हो रही है। National Weather Service ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी मैदानी इलाकों और दक्षिण-पूर्वी राज्यों में कुछ जगहों पर आपदा स्तर की बर्फ जमा हो सकती है।

अन्य पढ़े: Bengaluru strange theft case : बेंगलुरु में अजीब चोर! महिलाओं के इनरवियर ही निशाना क्यों?

इस तूफान का सबसे बड़ा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, वीकेंड में अब तक 8,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। प्रमुख (US snowstorm) एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जबकि Federal Aviation Administration ने कई एयरपोर्ट्स पर संचालन बाधित होने की चेतावनी दी है।

बर्फ जमने से बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचा है, जिससे हजारों लोग अंधेरे में हैं। टेक्सास में ही करीब 20,000 लोग बिजली कटौती से प्रभावित हुए हैं। हालात से निपटने के लिए FEMA ने राहत टीमों को तैयार रखा है और कई राज्यों में नेशनल गार्ड तैनात की गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक बेहद जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper America winter storm emergency breakingnews FAA flight cancellations FEMA emergency response flights cancelled USA National Weather Service warning polar vortex USA power outage USA winter severe winter storm news US snow emergency states US snowstorm