Wipro चेयरमैन को 114% हाइक, फिर भी CEO से पीछे

By digital | Updated: May 24, 2025 • 4:36 PM

Wipro चेयरमैन को 114% हाइक, फिर भी CEO से पीछे क्यों है सैलरी?

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Wipro ने अपने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रिशद प्रेमजी की सैलरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 114% का इज़ाफा किया है। इसके बावजूद उनकी सैलरी कंपनी के CEO थियरी डेलापोर्ट की तुलना में अब भी करीब 400% कम है।

रिशद प्रेमजी की नई सैलरी क्या है?

Wipro चेयरमैन को 114% हाइक, फिर भी CEO से पीछे

CEO थियरी डेलापोर्ट की सैलरी से तुलना

कंपनी के प्रदर्शन के बावजूद सैलरी में बढ़ोतरी

पारदर्शिता बनाम परसेप्शन

Wipro चेयरमैन को 114% हाइक, फिर भी CEO से पीछे

हालांकि रिशद प्रेमजी को मिला 114% का वेतन बढ़ोतरी चौंकाने वाला है, लेकिन वह अब भी CEO की सैलरी से काफी पीछे हैं। यह अंतर दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय नियुक्त CEO और भारतीय नेतृत्व के बीच सैलरी स्ट्रक्चर कितना अलग होता है। सवाल यह भी है कि क्या ऐसी सैलरी बढ़ोतरी कंपनी के प्रदर्शन और कर्मचारी संतुलन को उचित ठहराती है?

Wipro जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में इस तरह के फैसले भविष्य की रणनीतियों और कर्मचारियों की सोच को जरूर प्रभावित करते हैं

#Ap News in Hindi #BusinessUpdate #CEOIncome #CEOVsChairman #CorporateNews #ExecutiveSalary #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaBusiness #ITSector #LeadershipPay #RishadPremji #SalaryHike #TechIndustry #Wipro #WiproChairman #WiproIndia #WiproNews breakingnews latestnews trendingnews