Sports : आईपीएल का 18वां सीजन खत्म, अब क्या करने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम, पढ़ें यह समाचार

By Ankit Jaiswal | Updated: June 5, 2025 • 11:36 AM

जानिए भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन का समापन 3 जून को हो गया। वैसे तो ये सीजन पहले ही खत्म हो जाना था, लेकिन इंडिया-पाकिस्तान मिलिट्री टेंशन के कारण इसे एक सप्ताह से ज्यादा पोस्टपोन करना पड़ा था। हालांकि, अब आईपीएल खत्म हो चुका है और भारत समेत दुनियाभर के दर्जनों खिलाड़ी फ्री हो गए हैं। वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, लेकिन अब पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट परवान चढ़ने वाली है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल आने वाले समय में कैसा है? ये जान लीजिए।

इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद अब 20 जून से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत ये भारत और इंग्लैंड की पहली सीरीज होगी। ये टेस्ट सीरीज 4 अगस्त तक चलने वाली है। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, जहां 3 वनडे इंटरनेशनल और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 6 महीने में 9 सीरीज खेली जाएंगी।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी इंडिया

इसके बाद एशिया कप 2025 शेड्यूल है, लेकिन इसकी डेट्स अभी तक घोषित नहीं हुई हैं। बांग्लादेश का दौरा भारतीय टीम का 17 अगस्त से शुरू होगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद भारतीय टीम घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। 2 अक्टूबर से 14 अक्तूबर तक दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर से भारतीय टीम फिर से विदेश के लिए रवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 19 अक्तूबर से 8 नवंबर तक 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम घर लौटेगी और साउथ अफ्रीका की मेजबानी 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में करेगी। 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक ये सीरीज भारत के अलग-अलग शहरों में आयोजित होगी।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews cricket indian cricket team ipl IPL 2025 latestnews trendingnews