IPL में पहली बार क्या-क्या दिखेगा? और रोमांचक होगा ‘इंडिया का त्योहार’

By digital@vaartha.com | Updated: March 21, 2025 • 4:38 AM

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस बार आईपीएल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, लीग में 3 नए नियमों की एंट्री भी हो रही है। इसके अलावा 2 खिलाड़ी पहली बार बतौर कप्तान लीग का हिस्सा बनेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग जिसे इंडिया का त्योहार भी कहा जाता है, इसके 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल का ये सीजन अभी तक का सबसे खास सीजन होने वाला है। आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने कई बडे़ फैसले लिए हैं, जिससे ये लीग और रोमांचक हो गई है। इस बार आईपीएल में कुल 3 नए नियम देखने को मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल इस लीग में कभी नहीं किया गया था। वहीं, 2 खिलाड़ी बतौर कप्तान पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।

खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगी मैच फीस

अब टीमें ऊंचाई और ऑफ साइड वाइड के लिए डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेंगी। ऑफ-स्टंप के बाहर की वाइड और ऊंचाई वाली वाइड पर फैसला करने के लिए हॉक आई और बॉल ट्रैकिंग की मदद ली जाएगी। आईपीएल 2024 में ओवर द वेस्ट और नौ बॉल को मापने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, वही तकनीक ओवर द हेड वाइड और ऑफ साइड वाइड के मामले में भी लागू की जाएगी।

3 गेंदों से पूरा करवाया जाएगा एक मैच

आईपीएल 2025 के डे-नाइट मैचों में 3 गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके तहत पहली पारी में एक गेंद का इस्तेमाल होगा। वहीं, दूसरी पारी में दो गेंदों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। दरअसल, ओस के प्रभाव को कम करने के लिए नियम के मुताबिक मैच की दूसरी पारी में 11वें ओवर के बाद एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा आईपीएल 2025 में गेंदबाज सलाइवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। सलाइवा का इस्तेमाल कोविड-19 के बाद से बैन था।

पहली बार कप्तानी करेंगे ये दो खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। बता दें रजत पाटीदार पहली बार इस लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, राजस्थान की टीम ने रियान पराग को शुरुआती 3 मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है। वह भी पहली बार इस लीग में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews cricket delhi latestnews trendingnews