IPL 2025: आरसीबी का धमाका, पंजाब किंग्स की हार

By digital | Updated: May 30, 2025 • 1:05 PM

RCB Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले क्वालीफ़ायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर अद्भुत अंदाज में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिससे उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

टॉस जीतकर गेंदबाजी, फिर पूरी रणनीति पर अमल

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और गेंदबाजों ने अद्भुत प्रारंभ दी। पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। स्कोर था केवल 38 रन। इसके बाद टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाती गई और 101 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई।

पंजाब की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

जॉश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और पंजाब की रीढ़ तोड़ दी।

आसान लक्ष्य, आरसीबी की तूफानी जीत

आरसीबी को जीत के लिए केवल 102 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने 10 ओवरों में ही पूरा कर लिया। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने शानदार आरंभ की और पंजाब को वापसी का कोई अवसर नहीं दिया।

आरसीबी की चौथी बार फाइनल एंट्री

RCB Final: इस जीत के साथ आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह तीनों बार फाइनल हार चुकी है, लेकिन इस बार टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से शानदार खेल दिखा रही है।

गावस्कर का गुस्सा: “ये तो सुसाइड जैसा है!”

मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने शॉट सिलेक्शन को “सुसाइड जैसा” कहा और कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी पर तीखा बयान दिया।

गावस्कर का बयान

“2 विकेट पहले ही गिर चुके थे और फिर अय्यर ने एक वाइल्ड स्विंग खेलकर तीसरा विकेट दे दिया। यह कप्तान के स्तर पर गैर-जिम्मेदाराना शॉट था।”

अब आगे क्या?

पंजाब किंग्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक और अवसर मिलेगा। वे एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालीफ़ायर-2 में भिड़ेंगे, जो 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

अन्य पढ़ें: RIC-रूस ने जताई भारतचीन सीमा विवाद सुलझने की उम्मीद
अन्य पढ़ेंIPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर सचिन से तुलना विवाद

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IPL2025 #IPLFinal #PunjabKings #Qualifier1 #RCB #RCBvsPBKS #ShreyasIyer #SunilGavaskar